Infinix Hot 20 5G launched: इनफिनिक्स ने उम्मीद के मुताबिक अपनी लेटेस्ट Hot 20 5G Series भारत में 1 दिसंबर को लॉन्च कर दी। इस सीरीज में कंपनी ने Infinix Hot 20 Play और इनफिनिक्स हॉट 20 5जी स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। नए Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन में 50MP रियर कैमरा, 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। यह स्मार्टफोन देश में 15000 रुपये से कम में मिलेगा। जानें नए इनफिनिक्स हॉट 20 5जी की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी।
Infinix Hot 20 5G Price in India
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी को देश में लॉन्च ऑफर के तहत 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन की बिक्री 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Infinix Hot 20 5G Specifications
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की रैम को इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में 6.6 इंच फुलएचडी+ (1080 x 2408 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।
Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। हैंडसेट में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। हॉट 20 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन का वज़न करीब 204 ग्राम है।
Inifnix Hot 20 5G Camera
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP कैमरा और AI लेंस मौजूद हैं। कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है और सुपर नाइट, पोर्ट्रेट, AI HDR, AI 3D ब्यूटी, पैनोरमा, टाइम-लैप्स, शॉर्ट वीडियो, 2K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनफिनक्स के इस बजट फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश, सुपर नाइट, एआई पोर्ट्रेट, 3D फेस ब्यूटी, वाइडसेल्फी जैसे मोड के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन में 5जी, 4जी, 3जी,2जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस भी सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट फोन में फिंगरप्रिंट, एम्बियंट लाइट, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, गायरोस्कोप और ई-कंपास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।