Air Purifer under 10000 rupees: साल का वो समय आ गया है जब राजधानी दिल्ली और इससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) वायु प्रदूषण (Air Pollution) की चपेट में है। हर बार दिवाली (Diwali) से पहले दिल्ली-एनसीआर दमघोंटू हो जाता है और सांस लेना भारी होती है। खासतौर पर बच्चों-बुजर्गों के लिए यह मौसम कई बीमारियां लेकर आता है। हवा पूरी तरह खराब हो चुकी है और दिल्ली सरकार, राजधानी की आबोहवा को सुधारने के लिए लगातार अलग-अलग फैसले ले रही है। आज (22 अक्टूबर) को दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई और GRAP-2 लागू हो गया। एयर क्वॉलिटी को सुधारने के लिए हम और आप जैसे लोग एयर प्यूरिफायर खरीदकर कम से कम अपने घरों-कार में हवा को थोड़ा साफ कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि दिल्ली-एनसीआर की इस हवा में आपका भी दम फूल रहा है तो आप बाजार में मौजूद बजट एयर प्यूरिफायर (Budget Air Purifier) के साथ कुछ राहत पा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में देश में लगातार एयर प्यूरिफायर की डिमांड में इजाफा हुआ है। Flipkart Big Diwali Sale में 10000 रुपये से कम में कुछ बढ़िया ब्रैंडेड एयर प्यूरिफायर मिल रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही टॉप-5 एयर प्यूरिफायर के बारे में बता रहे हैं ताकि आपको सांस लेने लायक साफ हवा मिल सके।
Honeywell Air Touch V5 4 stage filtration, Covers 589 sq.ft,H13 HEPA Filter, WiFi App&Voice Control, Filter Life Upto 9000 Hrs, Removes 99.99%PM2.5, AQI LED Display Portable Room Air Purifier (White)
हनीवेल के इस एयर प्यूरिफायर को 9,699 रुपये में लिया जा सकता है। यह एयर प्यूरिफायर 2 साल की वारंटी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि 589 स्क्वायर फीट तक के एरिया वाले कमरे के लिए यह पर्फेक्ट है। HEPA फिल्टर के साथ आने वाला यह प्यूरिफायर हवा को शुद्ध करने के लिए एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर को इकट्ठा कर लेता है।
Philips domestic appliances AC0920/60 Portable Room Air Purifier
फिलिप्स के इस डोमेस्टिक अप्लायंसेज एयर प्यूरिफायर को फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में 8,299 रुपये में लिया जा सकता है। फिलिप्स का यह एयर प्यूरिफायर 300 स्क्वायर फीट तक वाले मीडियम साइज़ रूम के लिए पर्याप्त है। HEPA फिल्टर वाला यह प्यूरिफायर धूल के छोटे कणों को हटाकर हवा को शुद्ध करता है। कंपनी का दावा है कि यह फिल्टर 99.97 प्रतिशत तक पॉल्युटेंट्स को हटा देता है। इसमें Real time AQI डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा Quiet स्लीप मोड भी दिया गया है।
Mi AC-M17-SC Room Air Purifier
शाओमी स्मार्ट एयर प्यूरिफायर 4 लाइट की कीमत 9,999 रुपये हैं। यह स्मार्ट प्यूरिफायर है जो सर्कुलर LED स्क्रीन के साथ आता है। इस प्यूरिफायर को Mi Home ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। यह प्यूरिफायर हर मिनट 6000 लीटर तक एयर डिलीवर कर सकता है और 463 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कवर कर सकता है।
Coway AirMega Aim Portable Room Air Purifier
9,999 रुपये में इस एयर प्यूरिफायर को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। यह प्यूरिफायर 353 स्क्वायर फीट तक बड़े कमरे को कवर कर सकता है। इसमें प्री-फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन और हेपा फिल्टर के साथ हवा को शुद्ध किया जाता है। इस प्यूरिफायर की मोटर पर 5 साल की वारंटी जबकि ओवरऑल प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
इस एयर प्यूरिफायर की सबसे खास बात है कि इसमें मिलने वाला डायनमिक 360-डिग्री प्योरिफिकेशन फीचर जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी दिशाओं से हवा खींचकर साफ की जा सके।
KENT Aura Portable Room Air Purifier
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में केंट के इस एयर प्यूरिफायर को 6500 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह प्योरिफायर बजट दाम में Hepa फिल्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो बैक्टीरिया और धूल के कणों को हटा देती है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ सभी एयर प्यूरिफायर को लेने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ 1500 रुपये तक डिस्काउंट भी है।