ChatGPT on WhatsApp, Landline Phones: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। OpenAI ने गुरुवार (19 दिसंबर) को अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। अब यूएस और कनाडा में रह रहे यूजर्स फ्लिप फोन्स (Flip Phones) और फिक्स्ड लैंडलाइन फोन्स (Fixed Landline Phones) पर भी चैटजीपीटी से बात कर सकेंगे। यूजर्स को हर महीने 15 मिनट तक चैटजीपीटी के जरिए बात करने का मौका मिलेगा और इसके लिए उन्हें 1-800-CHATGPT डायल करना होगा।
बता दें कि अब फिक्स्ड लैंडलाइन फोन्स पर चैटजीपीटी उपलब्ध होने से इसे चलाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। फोन लाइन पर ChatGPT से बात करने के लिए किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन या अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स चैटजीपीटी से पर्सनल सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग भाषाओं को सिखाने में भी ChatGPT आपकी मदद कर सकता है। यह AI टूल एक नेचुरल लैग्वेज वॉइस एक्सचेंज एक्सपीरियंस ऑफर करता है।
व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी को ऐसे करें इस्तेमाल: How to use ChatGPT on WhatsApp?
-दूसरे देशों के लोग अब ChatGPT को सीधे व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1-800-242-8478 फोन नंबर पर टेक्स्ट करना होगा।
ृचैटजीपीटी के लिए बने अलग ऐप की तरह ही व्हाट्सऐप पर भी चैट जीपीटी सभी सवालों का जवाब दे सकता है। हालांकि, इमेज जेनरेशन या वॉइस मोड जैसे एडवांस्ड फंक्शन इस्तेमाल करने के लिए यूजर को वेब या ऑफिशियल ऐप पर ChatGPT एक्सेस करने की ही जरूरत होगी।
Realme 14X 5G Launch: धूम मचाने आ गया 6000mAh बड़ी बैटरी व 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
OpenAI ने पुष्टि की है कि आने वाले दिनों में यूजर्स, अपने व्हाट्सऐप पर ChatGPT अकाउंट के साथ ऑथेंटिकेट कर पाएंगे। और इस सर्विस में इमेज के साथ चैटिंग व वेब सर्च जैसे अतिरिक्त फंक्शन भी इस सर्विस में मिल पाएंगे।
फिलहाल, व्हाट्सऐप यूजर्स Meta AI का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप यूजर्स इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेटा एआई के जरिए यूजर्स इमेज जेनरेट करने के अलावा पॉप्युलर AI कैरेक्टर्स से भी बातचीत कर सकते हैं।