बीते 19 महीने में पेट्रोल की कीमत 36 रुपये तो डीजल की कीमत 27 रुपये लीटर बढ़ी है। इस दौरान सरकार ने वैट की दरों में कमी करके पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने की कोशिश की है। जिसके बावजूद अभी भी देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आसपास है। ऐसे में अगर आप ज्यादा एवरेंज देने वाली कार तलाश रहे हैं। तो आपकी तलाश पूरी होने वाली है। क्योंकि ARAI के अनुसार एक लीटर पेट्रोल में सबसे ज्यादा चलने वाली कारों के बारे में हम बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Maruti Suzuki Celerio – मारुति ने हाल ही में सेलेरियो का नया वर्जन बीते दिनों लॉन्च किया है। ये हैचबैक कार सबसे ज्यादा माइलेज देती है। ARAI के अनुसार मारुति की ये कार 26.68 kmpl का माइलेज देती है। आपको बता दें सभी कारों में मारुति की ये कार सबसे ज्यादा माइलेज देती है। दूसरी कंपनी की कार इसे आसपास तो आती तो हैं। लेकिन इसको क्रॉस नहीं कर पाती।
Maruti Suzuki Swift – मारुति की दूसरी हैचबैक कार स्विफ्ट माइलेज के मामले में दूसरे नंबर पर आती है। ARAI के अनुसार मारुति स्विफ्ट 23.76kmpl का माइलेज देती है। मारुति ने स्विफ्ट के नेक्ट जनरेशन मॉडल को 2018 में लॉन्च किया था। जो बाद में मध्यवर्गीय परिवार के बीच काफी फेमस हुई थी। वहीं ये कार फाइनेंशियल ईयर 2021 में पैसेंजर व्हीकल में सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार भी बनी थी।
Renault Kwid – रेनॉल्ट ने 2021 में अपडेट क्विड का मॉडल लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने केवल कॉस्मेटिक चेंज ही किए थे। वहीं ARAI के अनुसार रेनॉल्ट क्विड एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी का माइलेज देती है।
Renault Kiger – रेनॉल्ट ने 2021 में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Renault Kiger लॉन्च की। वहीं ये एसयूवी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी थी जिसे कंपनी ने CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई थी। कंपनी ने इस एसयूवी में 1.0लीटर नेचुरल एस्प्रिट इंजन और 1.0लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो ARAI के अनुसार 20.53 किमी और 19.17 किमी का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें: KIA की नई कार ‘Carens’ SUV और MPV का मिला-जुला पैकेज, जानें- क्या हैं फीचर्स और खासियत
Tata Punch – टाटा की माइक्रो एसयूवी ALFA प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई है। इस एसयूवी में कंपनी ने स्मार्ट फीचर्स दिए है वहीं ये एसयूवी ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग्स में 5 स्टार पा चुकी है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि, ये एसयूवी सबसे सेफ एसयूवी में से एक है। वहीं ARAI के अनुसार ये एसयूवी एक लीटर में 18.97 किमी का माइलेज देती है।