सरकारी स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नेटवर्क प्रदाता कंपनी के 18 साल पूरे होने जा रहे है। इस मौके को मनाने के लिए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए चार नए प्रीपेड प्लान्स लाई है। इन प्लान्स में STV 18, STV 601, STV 1201 और STV 1801 के साथ डेटा, वॉयस और वीडियो कॉलिंग के फायदे लिए जा सकेंगे। सभी प्रकार के स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 1 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएंगे और 18 अक्टूबर तक वैध होंगे। 18 रुपये वाले टैरिफ में प्रीपेड यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस, वीडियो कॉलिंग और डेटा के फायदे मिलेंगे। यह प्लान दो दिन की वैलिडिटी वाला होगा। 601, 1201 और 1801 रुपये वाले टैरिफ प्लान में 18 फीसदी अतिरिक्त टॉक टाइम और कुछ अतिरिक्त लाभ ग्राहकों को दिए जाएंगे। STV 601, STV 1201 और STV 1801 में जो टॉक टाइम और डेटा मिलेगा वो क्रमश: 709, 1417 और 2125 रुपये वाले प्लान वाला मिलेगा। 709 रुपये वाले प्लान में 5जीबी 4जी/3जी डेटा मिलता है। 1417 रुपये के प्लान में 10जीबी 4जी/3जी डेटा और 2125 रुपये वाले प्लान में 15जीबी 4जी/3जी डेटा मिलता है। ये तीनों प्लान 90 दिन की वैलिडिटी वाले होंगे।
खबरें ये भी हैं कि बीएसएनएल ने एक और बंपर ऑफर निकाला है जिसमें भारत में ग्राहकों को त्योहारों के सीजन में प्रतिदिन 2.2 जीबी एडीशनल डेटा दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि बीएसएनएल को ग्राहकों को उनके बेस प्लान के अलावा रोजाना 2.2 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। बीएसएनएल के मुफ्त डेटा का लाभ नए ग्राहक 186, 429, 485, 666 और 999 रुपये के वाउचर रीचार्ज कराकर ले सकते हैं। नए ग्राहकों के लिए 2.2 जीबी डेली डेटा की वैलिडिटी 2 महीने की होगी। पुराने ग्राहक 2.2 जीबी डेली डेटा का लाभ 187, 333, 349, 444, 448 रुपये का रीचार्ज कराकर 60 दिनों तक ले सकते हैं।
बता दें कि रिलांयस जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ग्राहकों को लुभाने की पूरी कोशिश में है। हाल में बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए मॉनसून ऑफर की वैलिडिटी बढ़ा दी थी, जिसे 15 सितंबर कर दिया गया था। अब त्योहारों के सीजन को देखते हुए बीएसएनएल ग्राहकों को 2.2 जीबी डेली एडीशनल डेटा दे रहा है लेकिन ध्यान रहे कि यह ऑफर दिल्ली और मुंबई को छोड़कर बाकी सभी सर्किल्स में लागू है।