सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने मोबाइल के लिए कई प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। BSNL के ये सभी प्लान 200 रुपये से कम के हैं। जिसमें आपको इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ SMS का भी फायदा मिलेगा। वहीं Jio, Airtel और Vi जैसी दूसरी मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों ने भी 200 रुपये से कम के कई प्रीपेड प्लान शुरू किए हैं। आइए जानते हैं इन सभी कंपनियों के इन प्लान्स के बारे में….
BSNL के प्रीपेड प्लान – बीएसएनएल ने अपने मोबाइल कस्टमर के लिए 200 रुपये से कम कीमत के दो प्लान और 100 रुपये तक की कीमत के दो प्लान पेश किए हैं। जिसमें बीएसएनएल का पहला प्लान है 187 रुपये का है। जिसमें कस्टमर को 28 दिनों तक रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 100 फ्री SMS रोज मिलेंगे। वहीं दूसरा प्लान 118 रुपये का है। जिसमें मोबाइल कस्टमर को 28 दिनों तक रोज 0.5 जीबी डेटा 100 SMS रोज और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
100 रुपये से कम के BSNL के प्लान – 100 रुपये तक की रेंज में BSNL के दो प्लान हैं। जिसको BSNL ने कॉम्बो बेनिफिट प्लान दिया है। इस प्लान के तरह कस्टमर 99 और 97 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। 97 रुपये के प्लान में कस्टमर को 18 दिनों तक 2GB डेटा मिलेगा। वहीं 99 रुपये के प्लान में कस्टमर को 22 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा।
Jio 199 रुपये का प्रीपेड प्लान – जियो का ये प्रीपेड प्लान 28 दिनों के लिए वैध रहेगा। जिसमें आपको 1.5जीबी डेटा रोज मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं जियो की ओर से इस प्लान में आप JioTV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security और Jio Cloud की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा जियो ने 149 रुपये का प्लान भी पेश किया है। जिसमें आपको 24 दिनों तक 1GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS के साथ JioTV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security और Jio Cloud की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन में आखिर किस वजह से होता है ब्लास्ट, बचना हो तो जरूर पढ़ें ये खबर
Vi का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान – इस प्लान में 18 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS के साथ रोज 1GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में Vi मूवि और TV के बेसिक अकाउंट का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा Vi 109 और 129 रुपये के भी प्लान दे रही है। जिसमें आपको क्रमश: 1जीबी और 2 जीबी डेटा 20 और 28 दिनों के लिए मिलेगा। इसके साथ ही दूसरी सुविधा 199 रुपये के प्लान की तरह ही होगी।
Airtel का 149 रुपये का प्रीपेड प्लान – इसमें आपको 28 दिनों तक 2GB डेटा 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। वहीं एयरटेल के इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी। इसके साथ ही एयरटेल ने 129 रुपये और 179 रुपये के प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। जिसमें 24 दिन और 28 दिन की वैधता के साथ 1GB और 2GB डेटा मिलेगा। वहीं इन प्लान्स में भी अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी।