BSNL Recharge Plans, BSNL Mobile Prepaid Plans: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को झटका दे दिया है, जी हां, कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि कंपनी के 1699 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान की वैलिडिटी में हुआ है बड़ा बदलाव।
इसके अलावा कंपनी ने अपने कुछ अन्य प्लान्स को भी संशोधित किया है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कौन-कौन से प्लान में हुआ है बदलाव। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन प्लान्स में बदलाव की जानकारी टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट से सामने आई है।
BSNL 1699 Plan Details
1699 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव हुआ है, लेकिन प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। याद करा दें कि इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 250 मिनट्स वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, हर रोज 2GB डेटा मिलता है।
250 मिनट्स पूरे होने के बाद बेस प्लान के अनुसार चार्ज लगेगा और डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 80 Kbps कर दी जाएगी। इस प्लान को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ उतारा गया था लेकिन अब यह प्लान 300 दिनों की वैधता के साथ आएगा।
BSNL 186 Plan, BSNL 187 Plan
1699 रुपये वाले वार्षिक प्लान की वैलिडिटी में बदलाव के अलावा बीएसएनएल के 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्लान को भी संशोधित किया गया है। अब इस प्लान के साथ प्रतिदिन 250 मिनट्स वॉयस कॉल, हर रोज 2 जीबी डेटा, डेटा लिमिट के बाद स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी।
इसके अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। प्लान में बदलाव से पहले इन दोनों प्लान्स के साथ हर रोज 3 जीबी डेटा दिया जाता था।
BSNL 98 Plan, BSNL 99 Plan, BSNL 319 Plan
98 रुपये, 99 रुपये और 319 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान्स की भी वैधता भी कम की गई है। 98 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और Eros Now का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
99 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान के साथ अब हर रोज 250 मिनट्स वॉयस कॉलिंग के लिए मिलेंगे। इन प्लान्स की वैलिडिटी पहले 24 दिनों की थी लेकिन अब ये प्लान 22 दिनों की वैधता के साथ आ रहे हैं।
319 रुपये वाले इस वॉयस-ओनली प्लान में अब 84 दिनों के बजाय 75 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर अन्य सभी सर्किल में वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स मिलते हैं।
Google 3D Animals: अपने कमरे में देख सकेंगे टाइगर, बतख व अन्य जानवर, गूगल ने लॉन्च की ये तकनीक
Reliance Jio Data Pack: फ्री मिल रहा हर दिन 2GB डेटा, ऐसे करें चेक