Uber ने पिछले सप्ताह सरकार के सपोर्ट वाले Open Network for Digital Commerce (ONDC) के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। अब उबर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स QR कोड-बेस्ड मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि उबर का यह फैसला, प्रतिद्वन्दी Rapido की ONDC के साथ हुई पार्टनरशिप के बाद आया है। गौर करने वाली बात है कि रैपिडो पर अब दिल्ली और चेन्नई में यूजर्स ONDC के जरिए मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं।
उबर की नई सर्विस अभी दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है। सरकारी संस्थान के साथ पार्टनरशिप के चलते अब पब्लिक ट्रांजिट ऑपरेटर्स जैसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और प्राइवेट कैब ऑपरेटर्स जैसे उबर अब स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर इंटरैक्ट कर सकते हैं। अगर आप भी Uber से अपना मेट्रो टिकट झटपट बुक करना चाहते हैं और गर्मियों में लंबी लाइन की परेशानी से बचना चाहते हैं।
Netflix: 2 जून से इन डिवाइसेज में नहीं चलेगा OTT ऐप नेटफ्लिक्स, जानें पूरी डिटेल
जानें Uber पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
उबर पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कैसे करें (How to book Delhi Metro tickets on Uber?)
-सबसे पहले अपने फोन में Uber ऐप ओपन करें और फिर “Metro tickets” ऑप्शन पर टैप करें।
-अगर आपके एरिया में सर्विस उपलब्ध है तो Uber आपके सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन एंटर करने को कहेगा।
-इसके बाद आपसे यात्रियों की संख्या पूछी जाएगी, जिनके लिए आप टिकट बुक कर रहे हैं।
व्हाट्सऐप पर डाउनलोड करते हैं फोटो तो हो जाएं अलर्ट, नया स्कैम लूट लेगा जिंदगीभर की कमाई, ऐसे बचें
-फिर उबर आपको कुल पेमेंट डिटेल दिखाएगा। और अगर आपके पास कोई कूपन कोड है तो आप कूपन कोड भी अप्लाई कर सकते हैं।
-नीचे की तरफ, आप पेमेंट मेथड जैसे UPI आदि चुन सकते हैं। और फिर पेमेंट बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपको UPI ऐप ओपन करना होगा और पेमेंट करना होगा।
-एक बार पेमेंट पूरा करने के बाद, Uber एक QR कोड जेनरेट करेगा, जिसे आप मेट्रो बोर्ड करने के समय टिकट की तरह यूज कर सकते हैं।
-इस क्यूआर टिकट को आप सिक्यॉरिटी चेकपॉइन्ट पर बने टोकन सेक्शन पर स्कैन कर सकते हैं।

Uber से मेट्रो टिकट की रसीद भी कर सकते हैं डाउनलोड
अगर आप मेट्रो टिकट की रसीद चाहते हैं तो आप नीचे दिख रहे Receipt बटन पर टैप कर सकते हैं। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। वहीं आपको रसीद मिल जाएगी।
बता दें कि सभी मेट्रो टिकट की तरह ही Uber से बुक होने वाले QR कोड-बेस्ड टिकट भी जिस दिन जारी हुआ है, उसी दिन के खत्म होने तक वैलिड होगा। यानी आप अगले दिन इस टिकट को यूज नहीं कर पाएंगे।