जर्मनी की चर्चित कंपनी BMW ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन में एक खास पेशकश की है। कंपनी ने लग्जरी Electric SUV IX को उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.16 करोड़ रूपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि आने वाले छह महीने में दो और इलेक्ट्रिक कार को उतारा जाएगा। इसके अलावा कंपनी भारत के 35 शहरों में अपने डीलर नेटवर्क पर सभी टच पॉइंट पर फास्ट चार्जर भी लगाएगी।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि वह अगले छह महीने में तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। जिसमें उसने एक Electric SUV IX को उतार दिया है। शुरुआती पेशकश में बीएमडब्ल्यू आईएक्स के साथ बीएमडब्ल्यू वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है। अपने एक बयान में कंपनी ने कहा था कि तैयार इकाई को जल्द ही आयात किया जाएगा और इसे देश के प्रमुख बड़े शहरों में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट के जरिये बुक किया जा सकता है। बताया गया है इस वाहन की उपलब्धता अप्रैल, 2022 से शुरू होगी।
425 किलोमीटर की रेंज
बीएमडब्ल्यू आईएक्स मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर और सोफिस्टो ग्रे में उपलब्ध है। यह वैकल्पिक रूप से बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल एवेंट्यूरिन रेड मैटेलिक पेंट फिनिश में भी उपलब्ध है। यह ऑल-व्हील ड्राइव यूनिट के साथ आता है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (फ्रंट और रियर एक्सल के लिए), सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा संचालित होता है। 326 hp के आउटपुट के साथ iX तुरंत 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें दो उच्च-वोल्टेज बैटरियों की संयुक्त क्षमता 76.6 kWh है और यह 425 किलोमीटर तक की रेंज देती है। पहली बार बीएमडब्ल्यू आईएक्स 11kW तक का सुरक्षित और सुविधाजनक चार्जिंग देता है।
इनसे होगी टक्कर
BMW iX भारत में Porsche Taycan, Mercedes-Benz EQC और Audi e-tron को टक्कर देगी। BMW का लक्ष्य है कि अगले साल तक भारत में इस कार को हर जगह तक पहुंचाया जाए।
बीएमडब्ल्यू आईएक्स में खास चीजें
बीएमडब्ल्यू कॉकपिट में नेविगेशन के साथ फ्रीस्टैंडिंग बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच का डिजिटल सूचना डिस्प्ले, 14.9 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले और बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले शामिल हैं। यह Apple CarPlay और Android Auto के साथ आता है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स में 18 स्पीकर्स के साथ हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम है।