दो हफ्ते से भी ज्यादा समय से हैकिंग का शिकार हुई बीजेपी की वेबसाइट अंततः शुक्रवार को फिर से चल पड़ी। हालांकि फिलहाल वेबसाइट सिर्फ एक ही पेज के साथ शुरू की गई है। गुरुवार को जारी की गई पहली लिस्ट बीजेपी की वेबसाइट पर नजर आ रही है। 5 मार्च को हैक हुई बीजेपी की वेबसाइट काफी दिनों से मेंटेनेंस में थी। सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने वेबसाइट के हैक होने की बात स्वीकार की थी हालांकि उन्होंने कोई डाटा खोने और नुकसान होने को लेकर कुछ नहीं कहा था।

ट्विटर पर फ्रेंच सुरक्षा शोधकर्ता एलओट एल्डरसन का कहना है कि हफ्तों के मेंटेनेंस के बाद बीजेपी की वेबसाइट वापस लौट आई है, हालांकि यह पूरी तरह से वेबसाइट नहीं है, बल्कि एक साधारण सा पेज है। और इससे इस बात पर मुहर लग गई है जो मैंने कहा था कि बीजेपी के पास बैकअप नहीं था और वह सारा डाटा गंवा चुके हैं।5 मार्च को सुबह जब वेबसाइट को खोला गया तो इसमें कुछ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। हालांकि कुछ मिनटो के बाद साइट खुलना ही बंद हो गई और इसमें एरर दिखने लगा।हैकिंग के बाद कांग्रेस नें सोशल मीडिया पर बीजेपी के सामने पेशकश की मदद की थी।कांग्रेस की तरफ से बीजेपी की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया था। और मदद की पेशकश की थी।

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हमने गौर किया है कि आपकी(बीजेपी) की वेबसाइट लंबे समय से डाउन है, अगर आपको मदद चाहिए तो हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी।इसके बाद आपके ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए भाजपा और कांग्रेस की साठगांठ का आरोप लगाया। आप द्वारा ट्वीट किया गया था कि जैस दिल्ली में भाजपा की मदद कांग्रेस ने की थी वैसे ही इस चुनाव में भी भाजपा जहां भी कमजोर होगी कांग्रेस मदद करेगी। इसके साथ आप ने #CongressHelpingBjP का हैशटैग इस्तेमाल किया था।