Bing Holi Image Creator Name 2024: रंगों के त्योहार होली में बस कुछ दिन बाकी बचे हैं। देश के सबसे बड़े त्योहार में से एक होली पर रंगों की धूम होती है। लोगों में खुशी का माहौल होता है। लेकिन अब सोशल मीडिया का जमाना है और लोग अपने प्रियजनों को बधाई देने के लिए चिट्ठी और कार्ड नहीं बल्कि डिजिटल मीडियम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आप आसानी से AI टूल के जरिए फोटो भी बना सकते हैं। तरीका बेहद आसान है।

अधिकतर मैसेजिंग ऐप्स में होली के लिए अलग से स्टिकर पैक मिलते हैं। आप चाहें तो अपना स्टिकर पैक भी क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन इस साल आप होली को एक खास अंदाज में मना सकते हैं और फेस्टिव सीजन के मौके पर 3D होली इमेजेज खुद क्रिएट कर सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट के बिंग एआई इमेज क्रिएटर (Bing AI Image Creator) की जिसके साथ आप सेकेंड्स में कस्टमाइज इमेज जेनरेट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Bing Image Creator Holi with Krishna: ऐसे बनाएं वृन्दावन में भगवान कृष्ण की होली खेलते हुए AI फोटो, बहुत आसान है तरीका, जानें प्रोसेस

Capilot के जरिए माइक्रोसॉफ्ट इस टूल के जरिए DALL.E 3 से इमेज जेनरेट करता है। बता दें कि यह सबसे एडवांस्ड टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटिव मॉडल्स में से एक है। ChatGPT के जरिए इस टूल को एक्सेस करने के लिए ब्सक्रिप्श की जरूरत होती है जबकि Bing AI Image Creator पर यह फ्री में उपलब्ध है।

Bing Holi Image Creator: बिंग होली इमेज क्रिएटर के साथ चुटकियों में बनाएं Happy Holi 3D Photo, ये रहा क्रिएट करके डाउनलोड करने का तरीका

कोई भी यूजर आसान प्रॉम्प्ट्स देकर होली से जुड़ी इमेजेज को Bing AI Image Creator से जेनरेट कर सकता है। इस टूल को ऐंड्रॉयड व iOS पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा इस टील को विंडोज 11 पर चलने वाले डेस्कटॉप, लैपटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि आपको अपनी पसंदीदा इमेज जेनरेट करने के लिए सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देने की जरूरत है। आप bing.com/chat पर जाकर Capilot पर ‘creative’ कनवर्सेशन स्टाइल चुन सकते हैं।

हम आपको बता रहे हैं उन कमांड्स के बारे में जिनसे आप Bing AI Image Creator के जरिए 3D Holi Images क्रिएट कर सकते हैं…

  • “A vibrant 3D scene of a Holi celebration with people throwing coloured powder in the air, creating a colourful explosion”

-“A detailed 3D illustration of a Holi festival with people dancing and singing in colourful traditional clothing.”

-“A joyful 3D image of a group of friends celebrating Holi, with water guns spraying coloured water and laughter filling the air.”

-“A photorealistic 3D image of a Holi celebration at night, illuminated by bonfires and sparklers with colourful powder glowing in the darkness.”

-“A close-up 3D image of hands throwing coloured powder during Holi, with vibrant colours blending together.”

आप चाहें तो इन प्रॉम्प्ट्स को अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आप इन प्रॉम्प्ट्स में किसी दिन, बैकड्रॉप और कलर के बारे में कमांड दे सकते हैं।

एक बार इमेज जेनरेट होने के बाद अगर आपको फोटो पसंद नहीं आती है तो आप “make them more colourful and vibrant,” “make them detailed,” “make them look photo-realistic,” जैसी प्रॉम्प्ट्स यूज कर सकते हैं। यह टूल लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड में फोटोज जेनरेट कर सकता है।

अगर आपको फोटोज अच्छी लगती हैं तो आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डायरेक्ट बिंग से ही दूसरे पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर भी कर सकते हैं।