भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रमोश्नल ऑफर लेकर आई है। कंपनी इस ऑफर के तहत अपने प्रीपेड ग्राहकों को एडिश्नल डेटा बेनेफिट्स मुहैया करा रही है। यह एडिश्नल डेटा बेनेफिट 249 रुपए के प्रीपेड प्लान पर मान्य होगा, जहां यूजर्स अपने कनेक्शन को रीचार्ज करने के बाद इस प्लान में हर रोज 500 एमबी प्रतिदिन डेटा पा सकेंगे। खास बात यह है कि उन्हें इसके लिए कोई अलग से रकम नहीं चुकानी पड़ेगी।
249 रुपए के प्रीपेड प्लान में आमतौर पर रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 28 दिन के लिए अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग भी दी जाती है। ऑफर लागू होने के बाद प्लान में 28 दिनों तक हर रोज यूजर को 2जीबी डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं, प्लान के अंतर्गत एक महीने के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का ट्रायल, एक साल के लिए शॉ अकैडमी, फ्री हेलो ट्यून्स का सबस्क्रिप्शन और फास्टैग पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।
रोचक बात है कि दोनों ही कंपनियां रिलायंस जियो और वीआई (वोडाफोन आइडिया) लगभग एक जैसे बेनेफिट्स के साथ मिलते-जुलते ऑफर मुहैया कराती हैं। रिलायंस जियो के 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ रोजाना 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा जियो ऐप्स-सेवाओं की एक्सेस और अन्य लाभ भी मिलते हैं।
दूसरी तरफ वीआई में भी मिलते-जुलते ऑफर आते हैं, जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। एयरटेल के प्लान के मुकाबले वीआई का एकमात्र फायदा बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर है। बिंज ऑलनाइट बिना किसी डेटा कटौती के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक असीमित स्ट्रीमिंग प्रदान करता है।
एयरटेल के स्मार्ट रीचार्ज के तहत आने वाले डेटा पैक्स की बात करें तो 98 रुपए के पैक में 12 जीबी डेटा, 251 रुपए के प्लान में 50 जीबी डेटा, 48 रुपए के पैक में तीन जीबी डेटा, 248 रुपए के पैक में 25 जीबी डेटा + विन्क म्यूजिक प्रीमियम, 131 रुपए के पैक में 100 एमबी डेटा + अमेजन प्राइम का एडिश्नल बेनेफिट, 119 रुपए के प्लान में 15 जीबी डेटा + एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक का एडिश्नल बेनेफिट, 89 रुपए के प्लान में 6जीबी डेटा + अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का अतिरिक्त लाभ और 78 रुपए के प्लान में 5जीबी डेटा के साथ विन्क म्यूजिक प्रीमियम का एडिश्नल बेनेफिट मिलेगा। इन सभी प्लान्स की वैधता मौजूदा प्लान के हिसाब से रहेगी।