दिल्ली और राजकोट में रहने वाले लोगों को जल्द ही ऐप-आधारित टैक्सी एग्रीगेटर्स का एक नया विकल्प मिलने वाला है। नए टैक्सी ऐप को ‘Bharat Taxi’ नाम से लॉन्च किया जा रहा है। ‘भारत टैक्सी’ ड्राइवरों के मालिकाना हक वाली को-ऑपरेटिव सोसायटी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस को-ऑपरेटिव का मकसद टैक्सी ड्राइवरों को ओला, उबर और रैपिडो जैसे ऐप-आधारित एग्रीगेटर्स के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर और समान ऑप्शन ऑफर करना है।
Bharat Taxi ऐप के लिए अभी तक 56,000 ड्राइवर्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। दिल्ली में टेस्टिंग पूरी हो गई है जबकि गुजरा के राजकोट में अभी ट्रायल चल रहा है। राजकोट में ‘भारत टैक्सी’ को 1 फरवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद धीरे-धीरे 20 शहरों में सर्विसेज को रोलआउट किया जाएगा।
पेमेंट और पारिश्रमिक प्रणाली (remuneration system ) को भी इस तरह तैयार किया गया है कि ड्राइवरों को बेहतर वित्तीय प्रोत्साहन मिल सके। ड्राइवरों को किराए का 80 प्रतिशत तक सीधे मिलेगा जिसके लिए एक मंथली क्रेडिट सिस्टम बनाया गया है। ऐप बाजार में पहले से कब्जा जमाए Ola, Uber और Rapido को टक्कर देगा। हम आपको उन 5 पॉइन्ट्स के बारे में बता रहे हैं जो इसे इन ऐप्स से अलग करेंगे। यह ऐप ऐंड्रॉयड व iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
TCS से लेकर Ola Electric तक, भारत की बड़ी टेक कंपनियों ने साल भर में की 9,500 से ज्यादा छंटनियां
को-ऑपरेटिव सोसायटी प्लेटफॉर्म
भारत टैक्सी सर्विस एक को-ऑपरेटिव सोसायटी प्लेटफॉर्म पर काम करता है जहां ड्राइवरों को ना केवल सर्विस प्रोवाइडर्स बल्कि मेंबर्स का दर्जा मिलता है। इस मॉडल में कलेक्टिव ओनरशिप, निष्पक्ष फैसले लेने और पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। इससे ड्राइवरों और यात्रियों के बीच भरोसा मजबूत होता है और यह सुनिश्चित होता है कि कमाई और लाभ ज्यादा समान रूप से साझा किए जाएं।
हर तरह की कैब सर्विस
अलग-अलग तरह की ट्रैवल की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत टैक्सी सर्विस (Bharat Taxi Service) हर तरह की कैब सर्विसेज ऑफर करती है। हर दिन शहर में जरूरत पड़ने वाली राइड्स से लेकर आउटस्टेशन ट्रिप के लिए एयरपोर्ट ट्रांसफर तक यूजर्स मल्टीपल व्हीकल ऑप्शन चुन सकते हैं। इस फ्लेक्सिबिलिटी के चलते ही यह कैब सर्विस व्यक्तिगत, परिवारों और बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए पर्फेक्ट है।
ड्राइवर के लिए ज़ीरो कमीशन चार्ज
भारत टैक्सी सर्विस के सबसे अहम फीचर्स में से एक है- ड्राइवर्स के लिए ज़ीरो कमीशन। ड्राइवर अपनी पूरी कमाई अपने पास रखते हैं और प्लेटफ़ॉर्म को कोई कमीशन नहीं देना पड़ता। इससे उनकी इनकम बढ़ती है, आर्थिक दबाव कम होता है और वे यात्रियों को बेहतर व ज्यादा भरोसेमंद सर्विसेज देने के लिए प्रेरित होते हैं।
इंस्टेंट बुकिंग
भारत टैक्सी सर्विस इंस्टेंट बुकिंग सपोर्ट करता है। यूजर्स प्लेटफॉर्म के जरिए फटाफट कैब बुक क र सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी सिंपल और समय बचाने वाली है और इससे इमरजेंसी या लास्ट-मिनट ट्रैवल प्लान के दौरान यात्रियों को सुविधा होती है। झटपट कन्फर्मेशन से यह सुनिश्चित होता है कि यात्रियों को देर तक राइड का इंतजार ना करना पड़े।
Ola, Uber का विकल्प
भारत टैक्सी सर्विस बाजार में पहले से मौजूद Ola और Uber का मजबूत विकल्प है। इस प्लेटफॉर्म पर ड्राइवर्स के लिए कोई कमीशन नहीं है। को-ऑपरेटिव ओनरशिप और भरोसेमंद सर्विसेज के साथ इस सर्विस का इरादा निष्पक्षता और स्थिरता पर है। इस मॉडल से ड्राइवर्स और पैसेंजर्स दोनों को फायदा मिलता है और लोगों को ज्यादा किफायतीऑप्शन मिलता है।
