Best Prepaid Plans under 600: आपका बजट भी अगर 600 रुपये से कम है और आप इस प्राइस रेंज़ में कम से कम 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलने वाले Recharge Plan की तलाश में हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको Reliance Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) प्रीपेड प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जो 600 रुपये से कम में आपको 84 दिनों की वैधता के साथ मिलते हैं।
Reliance Jio 599 Plan: 599 रुपये वाले इस Jio Plan के साथ यूज़र्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 599 रुपये वाले इस प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा, इसका मतलब यह प्लान कुल 168 जीबी डेटा ऑफर करता है।
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स मिलते हैं। प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी है। Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।
Airtel 598 Plan
598 रुपये वाले Airtel Prepaid Plan के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है। ये एयरटेल प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है इसका मतलब इस प्लान में कुल 126GB डेटा ऑफर किया जाता है। किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
Airtel 379 Plan
84 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस Airtel Plan के साथ 6GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस दिए जाते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस एयरटेल रीचार्ज प्लान में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस ही नहीं कई अन्य बेनिफिट्स भी हैं।
Best Prepaid Plans under 600: अन्य बेनिफिट्स
दोनों एयरटेल प्रीपेड प्लान्स के साथ Airtel Xstream ऐप, विंक म्यूज़िक, फ्री हेलोट्यून और एक साल का Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Best Smartphones under 10000: Realme C15 समेत 10 हजार से कम बजट वालों के लिए ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Reliance Jio 555 Plan
555 रुपये वाले इस Reliance Jio Plan के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 3000 मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान में Jio Apps के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
Vi 599 Plan
वीआई यानी इस Vodafone Idea Plan में यूज़र्स को हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान के साथ वेब/एप एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत 5GB एक्सट्रा डेटा मिलता है। इसके अलावा अब इस Vi Plan में यूज़र्स को वीकेंड डेटा रोलओवर (weekend data rollover) की भी सुविधा मिलेगी।