ट्राई के निर्देश के बाद टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पूरे महीने का वैलिडिटी वाला प्‍लान पेश किया गया है। इस क्रम में रिलांयस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया द्वारा प्‍लान की पेशकश की जा चुकी है। वहीं अब एयरटेल ने एक और नए प्‍लान की पेशकश की है। इस प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 200Mbps डाउनलोड स्‍पीड, एक साल के लिए Amazon Prime का सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ ही एयरटेल एक्‍सस्‍टीम ऐप सब्‍सक्रिप्‍शन दिया जा रहा है।

एयरटेल द्वारा पिछले साल जुलाई में मोबाइल प्लान्स के लिए ब्लैक ऑल-इन-वन सर्विस लॉन्च गई थी, जो पोस्‍टपैड यूजर्स के लिए है। इसके अंतर्गत 998 रुपये, 1,349 रुपये, 1,598 रुपये और 2,099 रुपये की कीमत वाले प्लान पेश किया गया। अब, एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया फिक्स्ड ब्लैक प्लान जोड़ा है। आइए जानते हैं, यह 1099 रुपये का प्‍लान और कौन से लाभ देता है।

एयरटेल ब्लैक 1099 रुपये का प्लान
इस प्‍लान में मासिक वैधता दी जाती है, जिसके तहत 200Mbps अ‍सीमित इंटरनेट स्‍पीड, अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम का एक साल का सब्‍सक्रिप्‍शन और Airtel Xstream ऐप का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

इसके अलावा इस प्‍लान में आप एयरटेल फाइबर और एयरटेल लैंडलाइन कनेक्शन के साथ 350 रुपये में डीटीएच कनेक्शन भी ले सकते हैं। वहीं अन्य एयरटेल ब्लैक रिचार्ज की तरह, 1099 रुपये का पैक पोस्टपेड सिम कार्ड के साथ नहीं आता है।

इसके साथ ही एयरटेल ने हाल ही में 296 रुपये और 319 रुपये के प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जो अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ 30 दिनों की वैधता और मासिक कैलेंडर वैधता प्रदान करते हैं।