अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत की जमकर तारीफ की है। उनकी तरफ से भारत की डिजिटल क्रांति की भी जमकर सरहाना की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस दिशा में भारत अब काफी आगे बढ़ गया है। एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राजदूत ने अपने कई अनुभव लोगों के साथ साझा किए। ऐसे ही एक अनुभव के बारे में बताते हुए एरिक ने गुरुजी की ताकत का जिक्र किया।
असल में एरिक ने बताया है कि उन्होंने भारत के अलग-अलग धर्मों के लोगों से साथ में मुलाकात की थी। वहं पर एक शख्स ने उनसे कहा कि हमने 4G, 5G और 6G के बारे में काफी बाते सुन ली हैं, लेकिन भारत के पास एक और बहुत शक्तिशाली ताकत है- गुरुजी की ताकत। अब एरिक ने भारत की तारीफ तो की ही, उन्होंने ये भी बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के डिजिटल विकास से खासा प्रभावित हैं। वे पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर भी उत्साहित हैं।
अब डिजिटल क्रांति पर तो विस्तार से बात की ही गई, एरिक ने कार्यक्रम के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने जोर देकर कहा कि डोभाल सिर्फ भारत के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक खजाना हैं। एरिक ने बताया कि उत्तराखंड से शुरू हुआ डोभाल का सफर काफी प्रेरणा वाला रहा है। एरिक ने इस बात का जिक्र करते हुए भारत और अमेरिका के रिश्तों पर भी रोशनी डाली।
उनकी तरफ से साफ कहा गया कि अब भारत और अमेरिका रिश्तों के उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां पर हर अमेरिकी भी भारतीय से प्यार करता है और हर भारतीय भी अमेरिकी को उतना ही चाहता है।