भारत के कुछ शहरों में बेशक इस साल 5जी सेवा चालू हो जाए, पर हो सकता है कि वह लोगों के बजट के बाहर होकर उन्हें झटका दे। ऐसा इसलिए, क्योंकि विदेशों में सभी कंपनियों के 5जी प्लान 4जी पैक से महंगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में भी जब यह सेवा आएगी, तो इसके लिए लोगों को 4जी के मुकाबले अधिक दाम चुकाना होगा।

“मोबाइल वर्ल्ड लाइव डॉट कॉम” के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में एलजी यू का 4जी अनलिमिटेड मंथली टैरिफ 5,278 रुपए का है, जबकि 5जी के लिए यह रकम 5650 रुपए हो जाती है। अमेरिका में सनराइज का 4जी वाला असीमित मासिक टैरिफ 6245 रुपए का है, जबकि 5जी के लिए यह दाम 6,988 रुपए हो जाता है। स्विजरलैंड में स्विसकॉम का 4जी अनलिमिटेड मंथली टैरिफ 5,353 रुपए का मिलता है, जबकि 5जी के लिए यह कीमत लगभग दोगुणी हो जाती है। लोगों को इसके लिए 10,705 रुपए देने पड़ते हैं। वहीं, यूएस में वेराइजन के 4जी अनलिमिटेड मंथली टैरिफ के लिए 2,974 रुपए देने होते हैं, पर 5जी के मामले में यह रकम बढ़कर 4,312 रुपए हो जाती है।

असल सवाल है कि भारत में 5जी डेटा पैक हमें-आपको कितने का पड़ेगा? दरअसल, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने फिलहाल अपने 5जी प्लान के रेट्स का खुलासा नहीं किया है। पर माना जा रहा है कि जो 5जी टैरिफ के मामले में जो ट्रेंड बाहर के मुल्कों में है, वह अपने यहां भी देखने को मिल सकता है। इस लिहाज से हिंदुस्तान में 5जी प्लान 4जी की तुलना में 10 से 40 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं।

वैसे, दुनिया में सबसे सस्ता डेटा इजराइल में है। “केबल डॉट को डॉट यूके” के अनुसार, इजराइल में एक जीबी डेटा का औसत दाम 3.72 रुपए है। इटली में यह रकम 20.08 रुपए, भारत में 50.57 रुपए, मलावी में 1,893 रुपए और इक्वेटोरियल गिनी में 3,718 रुपए हो जाती है। यही पर डेटा सबसे महंगा है।

टेलीकॉम विभाग के मुताबिक, भारत के जिन 13 शहरों में सबसे पहले 5जी सेवा मिलेगी, वे इस प्रकार हैं: चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), जामनगर (गुजरात), गांधीनगर (गुजरात), अहमदाबाद (गुजरात), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), मुंबई (महाराष्ट्र), पुणे (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना), बेंगलुरू (कर्नाटक) और चेन्नई (तमिलनाडु)।