Airtel और Vodafone Idea के नए टैरिफ/रीचार्ज प्लांस लागू हो चुके हैं। एयरटेल के नए अनलिमिटेड पैक्स की शुरुआत 149 रुपए से होती है और यह रकम 2,398 रुपए तक जाती है, जबकि वोडाफोन आइडिया के टैरिफ के दाम 149 रुपए से शुरू होते हैं। और, यह राशि 2,399 रुपए तक जाती है। ऐसे में इन दोनों ही कंपनियों के नए प्लांस में से आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा और कौन सा पैक आपकी जेब पर भारी पड़ेगा? जानें नीचेः

Airtel Rs. 148 बनाम Vodafone Idea Rs. 149 प्लानः एयरटेल का नया 148 रुपए वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें असीमित कॉलिंग, 2GB डेटा (माह भर के लिए) और रोजाना 300 SMS मुफ्त मिलते हैं। वहीं, 28 दिनों की वैधता वाले Vodafone Idea के 149 रुपए वाले पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (ऑफ नेट कॉल्स के लिए 1000 मिनट FUP), 2GB डेटा (महीने भर के लिए) और हर रोज 300 SMS मिलते हैं।

Airtel Rs. 248 बनाम Vodafone Idea Rs. 249 पैकः एयरटेल के नए 248 रुपए के पैक में 28 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही असीमित कॉलिंग, हर रोज 1.5GB डेटा और 100 SMS मुफ्त रहते हैं। इसकी तुलना में Vodafone Idea का 249 रुपए वाला पैक 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (ऑफ नेट कॉल्स के लिए 1000 मिनट्स FUP), हर रोज 1.5GB डेटा और निःशुल्क 100 SMS मिलते हैं।

Airtel Rs. 598 plan बनाम Vodafone Idea Rs. 599 पैकः एयरटेल के 598 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिन है, जबकि इसमें अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5GB हर रोज डेटा और 100 फ्री SMS मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर Vodafone Idea’s के 599 रुपए वाले टैरिफ प्लान में भी 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। और, इस पैक में असीमित वॉइस कॉल्स (ऑफ नेट कॉल्स के लिए 3000 मिनट्स FUP), 1.5GB हर रोज डेटा और फ्री में 100 SMS मिलते हैं।

अन्य प्लांस की जानकारी इस चार्ट में हासिल करेंः