Airtel Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी Airtel के पास यूजर्स के लिए अलग-अलग कीमत वाले रीचार्ज प्लान्स हैं। अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे की कंपनी के 5 सबसे सस्ते Airtel Plans कौन-कौन से हैं। साथ ही इन एयरटेल प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में भी बताएंगे।

आप भी एयरटेल यूजर हैं लेकिन कंपनी के ढेरों प्रीपेड प्लान्स में से अपने लिए बेस्ट प्लान का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो आज आपको कंपनी के टॉप 10 एयरटेल प्रीपेड प्लान्स की जानकारी मुहैया कराएंगे। आइए जानते हैं, प्लान्स की कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में।

Airtel 19 Plan

पहला सबसे सस्ता एयरटेल प्लान है 19 रुपये का। इस Airtel Prepaid Plan की वैलिडिटी 2 दिन की है, लेकिन इस प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी मिलता है।

एयरटेल के 19 रुपये वाले प्लान के साथ 200 एमबी डेटा बेशक मिलता है लेकिन इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा दो दिनों तक अनलिमिटेड है। गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान में कॉलिंग और डेटा के अलावा एसएमएस की सुविधा नहीं है।

Airtel 48 Plan

48 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ 3GB डेटा मिलता है, इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर को सिर्फ डेटा की सुविधा मिलती है तो ये प्लान कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा से लैस नहीं है।

Airtel 129 Plan

129 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान के साथ यूजर को 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 300 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। अन्य बेनिफिट्स विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस और अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा मिलती है।

Airtel 149 Plan

एयरटेल का चौथा सबसे सस्ता प्लान है 149 रुपये का है। इस प्लान के साथ डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस तीनों ही सुविधा मिलती हैं।

इस Airtel Plan की वैलिडिटी 28 दिनों की है। एयरटेल यूजर को 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 300 एसएमएस दिए जाते हैं।

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो विंक म्यूजिक (Wynk Music), Airtel Xstream App का एक्सेस और अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा मिलती है।

Airtel 179 Plan

एयरटेल का पांचवा सबसे सस्ते प्लान 179 रुपये का है। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है की इस प्लान के साथ 149 रुपये वाले प्लान के समान बेनिफिट्स मिलते हैं।

इस एयरटेल प्लान के साथ बेनिफिट्स तो 149 रुपये वाले हैं लेकिन इस प्लान के साथ अतिरिक्त आपको Bharti Axa Life Insurance के तरफ से 2 लाख रुपये की लाइफ इंश्योरेंस का फायदा मिलता है।

Happy Raksha Bandhan: 2,000 रुपये से कम में राखी पर गिफ्ट कर सकते हैं ये गैजेट्स

Redmi Note 9 की अगली Amazon Sale होगी इस दिन, जानें बेस्ट फीचर्स