Bharti Airtel ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता डेटा पैक लॉन्च किया है। इस डेटा पैक का सबसे बड़ा फायदा उन यूजर्स के लिए जिन्हें कभी कभार ज्यादा मोबाइल डेटा इस्तेमाल करना पड़ता है। एयरटेल ने इस डेटा पैक को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिसके बाद ग्राहक इस डेटा पैक को खरीद सकेंगे। अगर आप भी एयरटेल का नंबर इस्तेमाल करते हैं, तो बिना देर किए जान लीजिए इस बेनिफिशियल डेटा पैक की कीमत, वैलिडिटी और इससे मिलने वाले बेनिफिट्स की कंप्लीट डिटेल।
Airtel 99 data pack: कीमत और फायदे
भारती एयरटेल ने इस नए डेटा पैक को 99 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस डेटा प्लान में यूजर्स को 1 दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। मगर इस डेटा पैक को सिर्फ एयरटेल के प्रीपेड नंबर वाले यूजर ही इस्तेमाल कर सकेंगे। पोस्टपेड नंबर वाले ग्राहकों के लिए यह डेटा पैक मान्य नहीं है।
Airtel 99 data pack: कितनी है वैलिडिटी
एयरटेल अपने ग्राहकों को इस डेटा पैक में अनलिमिटेड नेट की सुविधा दे रही है और पैक की वैलिडिटी 24 घंटे की है। एक दिन बीत जाने के बाद यह डेटा पैक अपने आप निष्क्रिय हो जाएगा। इस अनलिमिटेड डेटा पैक में मिलने वाला इंटरनेट 5जी होगा।
Airtel 99 data pack: कितनी है लिमिट
एयरटेल के इस डेटा पैक में प्रीपेड यूजर को एक दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है मगर 30जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद ग्राहक के सामने कुछ रिस्ट्रिक्शन लगाई गई हैं। इस प्लान के मुताबिक, ग्राहक द्वारा 30 जीबी डेटा यूज करने के बाद जो इंटरनेट ग्राहक को मिलेगा उसकी स्पीड 64kbps की होगी।
Airtel 99 data pack: क्या है शर्त
एयरटेल की तरफ से दिए जा रहे इस अनलिमिटेड डेटा प्लान को इस्तेमाल करने के लिए एक जरूरी शर्त है कि जिस नंबर पर इस डेटा पैक को ग्राहक इस्तेमाल करना चाहते हैं उसपर बेस रिचार्ज प्लान होना जरूरी है। जिन प्रीपेड नंबर पर कंपनी का कोई प्लान एक्टिव नहीं है उन नंबर्स पर इस अनलिमिटेड डेटा प्लान को इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।