भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Bharti Airtel Ltd.) नया ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत वह नए फोन पर 6000 रुपए का कैशबैक दे रही है। साथ ही एक साल तक मुफ्त में फोन की टूटी (डैमेज) स्क्रीन भी बदलवाई जा सकती है। कंपनी की यह पहल “मेरा पहला स्मार्टफोन” प्रोग्राम के तहत लाई गई है और इसका मकसद ज्यादा देशवासियों के लिए बढ़िया स्मार्टफोन पर अपग्रेड करना आसान बनाना है।

एयरटेल 6000 रुपए का यह कैशबैक उन्हें ऑफर करेगी, जो कि नामी कंपनियों में से किसी एक का 12,000 रुपए तक का नया स्मार्टफोन खरीदेंगे। इस प्रोग्राम के तहत लगभग 150 कवर होते हैं, जिन्हें खरीदने पर आपको यह कैशबैक मिल सकता है। Samsung, Mi, Vivo, Realme, Nokia, Motorola, Lava, Infinix, Tecno, Lenovo और Itel के फोन्स इस ऑफर में कवर होंगे।

आप जो फोन खरीदना चाहते हैं, वह इस ऑफर के तहत आता है या नहीं? यह आप एयरटेल की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आपको airtel.in/4g-upgrade पर जाना होगा। होमपेज पर स्क्रोल कर थोड़ा नीचे आएंगे तो वहां आपको “चेक स्मार्टफोन एलिजिबिलिटी” का सेक्शन मिलेगा, जहां पर फोन के ब्रांड और मॉडल के हिसाब से इसे चेक कर पाएंगे।

ऑफर में कुछ और भी लाभ मिलते हैं। जैसे- एक साल तक मुफ्त में स्क्रीन रीप्लेस हो सकती है, विंक (Wynk) म्यूजिक फ्री में एक्सेस किया जा सकता है, अमेजन (Amazon) प्राइम वीडियो पर 30 दिन का मुफ्त ट्रायल मिलेगा, जिसके तहत आप अपने मोबाइल पर मुफ्त में नए शो/कंटेंट देख पाएंगे। इसके अलावा एयरटेल थैंक्स (#airtelThanks) के विशेष लाभ भी आप पा सकेंगे।

कैसे मिलेगा लाभ?: आपको अपना पहला नया स्मार्टफोन एयरटेल के साथ खरीदना होगा। फिर शुरुआती 30 दिनों के भीतर 249 रुपए का या उससे अधिक का रीचार्ज कराना होगा। 6000 रुपए का कैशबैक पाने के लिए आपको लगातार 36 महीने तक रीचार्ज कराना पड़ेगा। 18वें महीने के बाद आपको आपके एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट (Airtel Payments Bank Account) में 2,000 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। आगे 36वां महीना होगा, तब आपको शेष कैशबैक की रकम यानी 4000 रुपए की रकम उसी अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑफर से जुड़ी अधिक जानकारी या फिर विस्तृत नियम और शर्तों के बारे में जानना हो, तब भी आप एयरटेल की वेबसाइट या फिर नजदीकी मोबाइल रीटेलर से इस बारे में संपर्क कर सकते हैं।