मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपनी तरफ यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए नए प्लान्स निकालती रहती हैं। अब एयरटेल ने भी जियो के 149 रुपए के प्लान को टक्कर देने के लिए एक प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा यूजर को रोजाना 100SMS भी करने के लिए मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। ध्यान रहे, Airtel का यह प्लान चुनिंदा सर्कल में ही लागू हुआ है। अगर यूजर चाहें तो इस प्लान को माय एयरटेल ऐप में जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो 149 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को अब 1GB 4G डेटा की जगह 1.5GB 4जी डेटा मिलेगा। 1.5GB डेटा खत्म होने पर नेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ कंपनी फ्री रोमिंग की सुविधा भी यूजर्स को दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस रोज मिलेंगे साथ ही जियो एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने 399, 199, 448 और 509 रुपए के कुछ अन्य अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। 199, 448 और 509 रुपए के टैरिफ प्लान्स में अब एयरटेल 1.4GB डेटा प्रति दिन दे रहा है। इसमें से 399 टैरिफ प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों से बढ़ा कर 84 दिन कर दी गई है। इसके अलावा एयरटेल ने हाल ही में 129 रुपए का एक प्लान भी लॉन्च किया था। इसमें यूजर को 1GB 3G/4G डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही इसमें 100SMS भी फ्री दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें एक जो नई सर्विस है वो है हैलो ट्यून। इस प्लान में एयरटेल की तरफ से अपने यूजर्स को हैलो ट्यून भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। वहीं इसकी कीमत 129 रुपए है।

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com