Airtel Recharge, Jio Recharge, Vodafone Recharge: COVID 19 Coronavirus के चलते ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। काम के लिए हो या फिर एंटरटेनमेंट के लिए हर किसी की डेटा खपत इस वक्त पहले की तुलना में बढ़ गई है। आप भी ऐसे में अगर 500 रुपये से कम में हर दिन डेटा वाले प्लान्स की तलाश में हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है।
हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे की एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो के 2GB डेटा वाले प्लान्स से जुड़ी जानकारी देंगे। जानें बेनिफिट्स और वैलिडिटी।
Airtel Plans vs Jio vs Vodafone: Airtel 449 Plan
आप भी अगर ऐसा प्लान चाहते हैं जो कम से कम हर रोज आपको 2GB डेटा तो मुहैया कराए तो बता दें कि 449 रुपये वाला एयरटेल प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और हर दिन 2 जीबी डेटा की सुविधा दी जाती है।
इस Airtel Prepaid Plan के साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ यूजर को ZEE5, Airtel Xstream और विंक म्यूज़िक, हेलो ट्यून सर्विस और 28 दिनों का Shaw Academy का फ्री कोर्स मिलता है।
इसके अलावा FastTag खरीदने वाले यूजर को 150 रुपये का कैशबैक भी मिलता है। प्ला की वैधता की बात करें तो यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है।
Airtel vs Jio Plans vs Vodafone: Jio 444 plan
444 रुपे वाले Reliance Jio Recharge प्लान के साथ यूजर को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इसका मतलब यह प्लान कुल 112GB 4जी डेटा प्रदान करता है।
इस Jio Prepaid Plan के साथ यूजर को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 2000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर को Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
Airtel vs Jio vs Vodafone Recharge Plans: Vodafone 449 plan
449 रुपये वाले Vodafone Plan के साथ यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर रोज 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है।
गौर करने वाली बात यह है कि अभी यह प्लान वोडाफोन डबल डेटा ऑफर (Vodafone Double Data) का हिस्सा है। इसका मतलब यह प्लान यूजर को फिलहाल एक्सट्रा 2GB डेटा मुहैया करा रहा है।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ZEE5 का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।
LPG Gas Booking: WhatsApp से बुक होगा रसोई गैस सिलेंडर, तरीका है आसान, ये है नंबर
PF Balance: चुटकियों में ऐसे पता करें पीएफ खाते में हैं कितने पैसे, यह सरकारी एप करेगा आपकी मदद