Airtel Recharge Plan vs Vodafone Idea Recharge Plan: यदि आप 400 रुपये से कम कीमत में Prepaid Plan तलाश रहे हैं तो हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि एयरटेल का 398 रुपये वाला प्लान और वोडाफोन आइडिया के 399 रुपये वाले प्लान में कीमत के अलावा बेनिफिट्स में क्या-क्या अंतर है? आइए जानते हैं…
Airtel Recharge Plan: Airtel 398 Plan
398 रुपये वाले Airtel Plan के साथ हर दिन 3GB डेटा मिलता है, बता दें की इस प्लान की 28 दिनों की वैलिडिटी है। इसका मतलब ये Airtel Prepaid Plan यूज़र्स को कुल 84GB डेटा देगा। प्रतिदिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
अन्य बेनिफिट्स: इस प्लान के साथ यूजर को 5 बेनिफिट्स मिलेंगे, Airtel Xstream Premium, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का 1 साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक और फ्री हेलोट्यून।
Vodafone Idea Recharge Plan: Vi 399 Plan
399 रुपये वाले Vodafone Idea Prepaid Plan के साथ यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है, इसका मतलब ये हुआ कि इस प्लान में यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा मिलता है।
इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान के साथ यूजर को Weekend Data Rollover की सुविधा मिलती है। यदि इस प्लान को यूजर कंपनी के एप के जरिए रीचार्ज करते हैं तो 5 जीबी एक्सट्रा डेटा मिलेगा।
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी इस प्लान में यूजर्स को मिलती है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान केवल यूजर को वीआई मूवीज एंड टीवी का फ्री एक्सेस देता है।
ये भी पढ़ें- Tecno Pova vs Micromax In Note 1: फीचर्स के मामले में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स
अंतर: बेनिफिट्स के बीच अंतर की बात की जाए तो एयरटेल प्लान हर रोज 3 जीबी डेटा देता है तो वहीं वोडाफोन आइडिया के प्लान में केवल 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा एयरटेल प्लान के साथ 5 बेनिफिट्स मिलते हैं तो वहीं वीआई प्लान केवल एक ही बेनिफिट यूजर्स को ऑफर करता है।