Airtel 179 Rupees Plan: एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए हर प्राइस कैटिगिरी में ढेरों प्लान हैं। Airtel ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से नया प्लान चुन सकते हैं। अगर आप कम डेटा इस्तेमाल करते हैं या फिर वाई-फाई पर रहते हैं और सिर्फ घर व ऑफिस के बाहर के लिए आपको इंटरनेट चाहिए तो 179 रुपये वाले एयरटेल प्लान को चुन सकते हैं। 179 रुपये वाला एयरटेल प्लान (Airtel Plan) अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेटा ऑफर करता है। जानें Airtel के इस किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में…
179 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहकों को हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट के लिए 50 पैसा प्रति एमबी के हिसाब से पैसे देने होंगे।
एयरटेल के इस प्लान में कुल 300 एसएमएस (अधिकतम 100 SMS हर दिन) ऑफर किए जाते हैं। प्लान में मिलने वाले मैसेज के खत्म होने के बाद लोकल एसएमए के लिए 1 रुपये जबकि एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये देने होंगे।
Airtel का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर के साथ आता है। यानी ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर देशभर में लोकल व एसटीडी कॉल कर सकते हैं। एयरटेल ग्राहकों को इस प्लानमें फ्री हैलोट्यून्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा wynk Music का भी फ्री सब्सक्रिप्शन इस पैक में दिया जाता है।
3000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में Airtel 5G
बता दें कि एयरटेल की अल्ट्रा-फास्ट 5जी सेवा अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी की सेवाएं जम्मू के कटरा से लेकर केरल के कुन्नूर तक, बिहार के पटना से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक मौजूद है। साथ ही देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण हिस्सों में एयरटेल 5G प्लस (Airtel 5G Plus) सेवा की असीमित पहुंच है।
भारती एयरटेल के सीटीओ, रणदीप सेखों ने इस कामयाबी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हम देश के बड़े हिस्से में 5जी पहुंचाकर काफी उत्साहित हैं। सितंबर 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है। आज हम प्रतिदिन 30 से 40 शहरों/कस्बों को 5जी सेवाओं से जोड़ने का काम करते हैं। साथ ही हम शहरी और ग्रामीण भारत के ग्राहकों को 5जी को तेजी से अपनाते हुए देख रहे हैं। एयरटेल 5जी प्लस प्रोपेलर के रूप में काम करेगा जो डिजिटल कनेक्टिविटी की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाएगा, नए बिजनेस मॉडल तैयार करेगा और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण आदि जैसे उद्योगों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।’
एयरटेल ने देश में अपने सभी रिटेल स्टोर्स पर 5G एक्सपीरियंस जोन बनाया है। ग्राहक अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस का अनुभव लेने के लिए किसी भी स्टोर में जा सकते हैं।