Air Conditioner Buying Guide: गर्मी आ गई है और तापमान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। तपती गर्मी और पसीने से राहत दिलाने के लिए अधिकतर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अगर आप भी नया एसी (एयर कंडीशनर) लेने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई प्राइस रेंज में विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, अब जबकि बाजार में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं ऐसे में AC खरीदना काफी मुश्किल है क्योंकि आपको बाजार में कई पुराने एसी भी मिल जाएंगे। अगर आप 2023 में नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी टिप्स के बारे में जिन्हें एसी खरीदने से पहले याद रखना जरूरी है।

ऐप सपोर्ट वाले एसी खरीदें

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें टीवी रिमोट खोने के लिए जाना जाता है तो आप Ac Remote को भी आसानी से खो सकते हैं। सोचिए अगर आपने एसी को जरूरी टेम्परेचर से ज्यादा या कम सेट कर रखा है और आपको रिमोट नहीं मिल रहा। इसलिए सबसे बेहतर है कि आप ऐसा AC खरीदें जो स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट के साथ आए। इन एयर कंडीशनर को यूजर्स अपने फोन का इस्तेमाल करके कंट्रोल कर पाएंगे।

कुछ एसी Wi-fi कनेक्टिविटी के साथ भी आते हैं और यूजर्स इन्हें कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप अपने घर से कुछ मिनटों की दूरी पर हैं और चाहते हैं कि घर पहुंचने पर रूम ठंडा मिले तो आप एसी टर्न ऑन कर सकते हैं। आजकल बाजार में आ रहे अधिकतर सैमसंग एसी (Samsung AC) ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस सपोर्ट के साथ आते हैं।

गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट वाले AC

अब कई सारी एसी निर्माता कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स के साथ गूगल असिस्टेंट (Google Assistan) और एलेक्सा (Alexa) सपोर्ट देना शुरू कर दिया है। यानी यूजर्स अपने एयर कंडीशनर को वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप सिर्फ रिमोट या अपने स्मार्टफोन पर ऐप से ही AC को टर्न ऑफ या टर्न ऑन कर सकते हैं। इसके अलावा टेम्परेचर कंट्रोल भी एक आवाज से ही कंट्रोल किया जा सकता है।
Panasonic 1 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Split AC इसका एक उदाहरण है।

स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल वाले AC

जाहिर है कि एसी बहुत ज्यादा पावर की खपत करते हैं और इसके चलते ही भीषण गर्मी के मौसम में बिजली क बिल भी काफी ज्यादा आता है। लेकिन अगर आपके पास स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल वाला एसी है जो टेम्परेचर अलर्ट के साथ आप बिजली के बिल में कुछ बचत तो कर ही सकते हैं। जब आपके कमरे का तापमान, जरूरी तापमान पर पहुंचता है तो एसी खुद ही कूलिंग कम कर देता है और जैसे ही तापमान वापस बढ़ता है, कूलिंग फिर से शुरू हो जाती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि हर समय ऑप्टिमल कूलिंग के साथ एसी बिजली की कम खपत करे। इसलिए एसी खरीदते समय स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल फीचर का भी ध्यान रखें।

Smart diagnose system वाले AC

अब कई एसी को स्मार्ट डायग्नोज सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर कोई कंपोनेंट टूटता है तो एसी ऑटोमैटिकिली इस समस्या का पता लगाता है और यूजर को इस बारे में जानकारी देता है। इसका मतलब है कि कन्वेन्शनल एयर कंडीशनर की तुलना में स्मार्ट डायग्नोज सिस्टम वाले एसी को मेन्टेन और रिपेयर करना काफी आसान हो जाता है। LG 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Window AC ऐसा ही एक एसी है जो Smart Diagnose System के साथ आता है। ऐसा करने से ग्राहकों के पैसे भी बचेंगे और सर्विस एग्जिक्युटिव छोटे-मोटे रिपेयर करके ज्यादा पैसे चार्ज नहीं कर पाएंगे।