Oppo Find N2 Flip launched in India: ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी का यह लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। Oppo Find N2 Flip को सबसे पहले दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद फरवरी 2023 में ग्लोबल मार्केट में हैंडसेट को उपलब्ध कराया गया था। इस Oppo Smartphone में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए ओप्पो हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo Find N2 Flip Price in India
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक और पर्पल कलर में बिकेगा। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
ओप्पो के नए फोन को बड़े बैंकों के कार्ड के साथ 5,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर पर लिया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट को ओप्पो के स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी मिल जाएगा।
Oppo Find N2 Flip Specifications
Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 403पीपीाई और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। फोन में 382×720 पिक्सल रेजॉलूशन वाली कवर डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 250पीपीआई है।
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.0 के साथ आता है। इस फोल्डेबल फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G710 MC10 GPU और 8 जीबी रैम मौजूद है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए Oppo Find N2 Flip में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्प मिलते हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जियोमैग्नेटिक सेंसर दिए गए हैं। ओप्पो का कहना है कि यह हैंडसेट अंडर-स्क्रीन एम्बियंट लाइट सेंसर के साथ आता है। फोन में अंडर-स्क्रीन कलर टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है।
ओप्पो फाइंड एन2 में 4300mAh ड्यूल-सेल बैटरी दी गई है जो 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो का कहना है कि हैंडसेट के साथ बॉक्स में 80W का चार्जर मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे सिक्यॉरिटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का वज़न करीब 191 ग्राम है।