Aadhaar PVC Card Online: आप भी अगर चाहते हैं की आपका Aadhaar Card डेबिट कार्ड की तरह ही आपके वॉलेट में आ जाए और बारिश में भी आधार कार्ड भीग ना जाए तो इसके लिए अब UIDAI नागरिकों के लिए आधार पीवीसी कार्ड लाई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये कार्ड वेदर प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड के साथ आएगा।
इसका मतलब आप इस Aadhaar PVC Card को बिना बारिश के चिंता किए कहीं भी अपने साथ ले जा सकेंगे। प्लास्टिक कार्ड के रूप में दिखने वाला नया आधार कार्ड (Aadhaar Card) आकर्षक तो है ही लेकिन साथ ही ये लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस भी है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की सिक्योरिटी फीचर्स में गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट शामिल होगा। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की कैसे आप घर बैठे अपने लिए आधार पीवीसी कार्ड बनवा सकते हैं और इसके लिए कितने रुपये का चार्ज लगेगा।

Aadhaar PVC Card Online: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (फोटो- UIDAI)
How to Apply Aadhaar PVC Card Online
1) सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2) वेबसाइट के होमपेज पर आपको माय आधार सेक्शन में जाना होगा।
3) माय आधार सेक्शन में आपको ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड ऑप्शन मिलेगा।
3) इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर या फिर 16 डिजिट की वर्चुअल आईडी डालनी होगी।
4) इसके बाद सिक्योरी कोड या फिर कैप्चा कोड डालें।
5) कैप्चा कोड डालने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
6) इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा।
7) ओटीपी डालें और सबमिट बटन पर टैप करें।
8) सबमिट बटन पर टैप करने के बाद आपके सामने आपके पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा।
9) इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
10) पेमेंट करते ही आपका पीवीसी कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Tech Tips: रखना है WhatsApp Chats को सिक्योर तो ये 3 तरीके आएंगे आपके काम
क्या है आधार पीवीसी कार्ड? और कितने लगेगा चार्ज
पीवीसी कार्ड को polyvinyl chloride cards कहा जाता है। पीवीसी कार्ड प्लास्टिक कार्ड होता है जिसपर आपकी आधार कार्ड की जानकारी प्रिंट होगी। यदि कोई भी नागरिक अपने आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) को बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा।