Aadhaar Card update October 2025: आधार में नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर झटपट हो जाएगा ऑनलाइन अपडेट, जानें डिटेल अगर आप किसी नए शहर में शिफ्ट हुए हैं या आपने घर बदला है तो अपने आधार कार्ड में पता जरूर अपडेट कर लें। आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ या Address Validation Letter है तो आप आसानी से आधार अपडेट कर सकते हैं। Aadhaar Card में नाम, पता, जन्मतिथि या मोाबाइल नंबर अपडेट करना अब और आसान होने वाला है। जी हां, जल्द ही UIDAI एक नया ऑनलाइन सिस्टम रोलआउट करने जा रहा है। नवंबर 2025 से आधार कार्ड में मुख्य डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस, नाम और डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन रिवाइज किया जा सकेगा।

इस नए ऑनलाइन सिस्टम के आने से ना केवल आम लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि पेपरवर्क भी कम होगा और मौजूदा PAN, Passport व राशन कार्ड के जरिए ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। इसका मतलब है कि आपको आधार में होने वाले अधिकतर अपडेट के लिए एनरोलमेंट सेंटर नहीं जाना होगा और पहले की तुलना में यह प्रक्रिया ज्यादा आसान और यूजर-फ्रेंडली होगी।

Baal Aadhaar Card: घर बैठे बन जाएगा बच्चों का बाल आधार कार्ड, यहां जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

आधार अपडेट को आसाना बनाना है UIDAI का लक्ष्य

UIDAI की योजना, आधार अपडेट की प्रक्रिया को आसान बनाना और मौजूदा सरकारी रिकॉर्ड्स जैसे पैन, पासपोर्ट और राशन कार्ड का इस्तेमाल करके यूजर की जानकारी को ऑटोमैटिकली वेरिफाई करना है। ऐसा होने से वेरिफिकेशन के लिए बार-बार डॉक्युमेंट अपलोड करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा, यूटिलिटी बिल्स जैसे बिजली बिल को भी वैलिड एड्रेस प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाएगा ताकि अपडेट प्रक्रिया ज्यादा एफिशिएंट बन सके।

एक नया मोबाइल ऐप भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है जो QR कोड की सुविधा के साथ डिजिटल आधार ऑफर करेगा। इस अपग्रेड के साथ, अब फिजिकल फोटोकॉपी की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यूजर्स जरूरत होने पर अपने आधार का सुरक्षित डिजिटल या मास्क्ड (छिपाया हुआ) वर्जन साझा कर सकेंगे।

यूआईडीएआई का मकसद सुरक्षा को बढ़ाना और फर्जी आधार सर्कुलेशन के जोखिम को कम करना है।

UIDAI की यह सर्विस होगी फ्री

अगर आप सिर्फ अपना पता बदलना चाहते हैं तो UIDA,I यह सेवा myAadhaar पोर्टल के जरिए 14 जून 2026 तक मुफ्त ऑफर कर रहा है। प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो क्योंकि सत्यापन के लिए OTP (वन-टाइम पासवर्ड) की जरूरत होती है।

अगर आपका मोबाइल नंबर अभी तक लिंक नहीं है तो हमारा सुझाव है कि इसे तुरंत अपडेट कर लें ताकि आप आने वाली सभी आधार-आधारित डिजिटल सेवाओं का पूरा लाभ उठा सकें।

आधार में अभी ऐसे करें ऑनलाइन एड्रेस अपडेट

– सबसे पहले myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।

– यह पर अपने आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।

– लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड से एड्रेस अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।

– इसके बाद ‘ऑनलाइन आधार अपडेट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

– अब निदेर्शों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, फिर आगे बढ़ने के लिए ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

– इसके बाद आप जिस डिटेल को अपडेट करना चाहते हैं, उसके रुप में ‘पता’ चुनें।

– फिर ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर फिर से क्लिक करें।

– अब अपनी नए पते को अपडेट करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें – केयर ऑफ (C/O) फ़ील्ड में अपने पिता या जीवनसाथी का नाम भरें, नया पता टाइप करें, सही पोस्ट ऑफिस सिलेक्ट करें, ‘वैध सहायक डॉक्यूमेंट प्रकार’ के अंतर्गत ड्रॉपडाउन मेनू से अपने पते का प्रमाण चुनें, और डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें। जारी रखने के लिए ‘अगला’ पर क्लिक करें।

– इसके बाद दर्ज की गई जानकारी वेरीफाई करें, फिर प्रक्रिया पूरी करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करें।

– इसके बाद सब्मिट कर दें और इसके बाद आपको SRN मिल जाएगा। इससे आप अपनी अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं।