Aadhaar Card update November 2025: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) देश में आधार अपडेट की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने जा रहा है। आधार कार्डधारक अब ऑनलाइन ही अपना नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर एडिट कर पाएंगे। डिजिटल सिस्टम आने से आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत खत्म हो जाएगा। इसके अलावा फिजिकल पेपरवर्क प्रोसेस की मुश्किलें भी कम हो जाएंगी।
सरकारी डेटाबेस में आधार डेटा का इंटिग्रेशन
भारत में आधार कार्ड एक जरूरी आइडेंटिफिकेशन डॉक्युमेंट है। बहुत सारी सरकारी योजनाओं और पहचान के लिए जरूरी दूसरे दस्तावेज जैसे PAN Card के लिए आधार जरूरी है। सरकारी सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड एक ब्रिज की तरह काम करता है।
अभी तक आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए नागरिकं क एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था और फिजिकल दस्तावेज पेश करने होते थे। हालांकि, अब UIDAI का इरादा आने वाले सिस्टम में मौजूदा सरकारी डेटाबेस जैसे पैन, पासपोर्ट और राश कार्ड को इंटिग्रेट करना है।
इस इंटिग्रेशन से कुछ डिटेल्स ऑटोमैटिक वेरिफाई हो जाएंगी जिससे प्रोसेसिंग टाइम में कमी आएगी। इसके अलावा यूटिलिटी बिल जैसे बिजली या पानी के बिल को भी वैध एड्रेस प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाएगा।
iPhone 16 को 50000 से कम में खरीदने का मौका, iPhone 17 की रिकॉर्डतोड़ बिक्री के बाद जबरदस्त ऑफर
हम आपको बता रहे हैं उन दस्तावेजों की एक लिस्ट के बारे में जिनकी जरूरत अपडेट के दौरान होती है:
आधार की कौन सी डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट की जा सकती हैं?
-नाम (Name)
-एड्रेस (Address)
-जन्मतिथि (Date of Birth)
-मोबाइल नंबर (Mobile number)
डिटेल्स अपडेट करने का तरीका
-सबसे पहले ऑफिशियल आधार पोर्टल पर जाएं
-अपना आधार नंबर लॉगइन करें और इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा
-इसके बाद ‘Update Aadhaar’ का ऑप्शन चुनें और अब वो फील्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं
-अब संबंधित दस्तावेज अपलोड करें
-रिक्वेस्ट सबमिट करें और फिर आप ऑनलाइन प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं
-वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार प्रोफाइल में अपडेट्स ऑटोमैटिकली दिखने लगेंगी
जरूरी बात
UIDAI ने यह घोषणा की है कि अब 14 जून 2026 ऑनलाइन आधार अपडेट पूरी तरह मुफ्त रहेगा। इससे लोगों को बिना किसी शुल्क के अपनी आधार डिटेल में सुधार करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। ताकि ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन (सत्यापन) प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो सके।
