Aadhaar card update November 2025: भारत में आधार एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा निवासियों को जारी किया जाता है। यह पहचान और पते का प्रमाण होता है। नवजात शिशुओं के लिए आधार का एक खास वर्जन उपलब्ध है जिसे बाल आधार (Baal Aadhaar) कहा जाता है। इसमें बच्चे का नाम, फोटो, जन्म तिथि, लिंग शामिल होता है और यह माता-पिता में से किसी एक के आधार नंबर से लिंक किया जाता है। इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक डेटा (जैसे फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) की जरूरत नहीं होती।

हालांकि, कई अन्य पहचान दस्तावेज़- जैसे कि पासपोर्ट को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी होता है। इसलिए, यदि अगर विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो अपने नवजात शिशु के लिए बाल आधार कार्ड बनवाना और भी जरूरी हो जाता है। हम आपको बता रहे हैं बाल आधार बनवाने के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों और पूरी प्रक्रिया का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका। ताकि आप आसानी से बाल आधार बनवा सकें।

PAN कार्ड हो जाएगा बेकार! आधार से लिंक नहीं है तो निवेश समेत कई काम हो जाएंगे ठप, जानें डेडलाइन और तरीका

5 साल से कम बच्चों के बाल आधार के लिए ऐसे करें अप्लाई?

आपको बता दें कि बाल आधार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई किया जा सकता है:

बाल आधार बनवाने का ऑनलाइन तरीका (अपॉइंटमेंट बुकिंग):

-सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
-इसके बाद ‘My Aadhaar’ में जाकर ‘Book an Appointment’ ऑप्शन पर क्लिक करें
-फिर अपने शहर का नाम, मोबाइल नंबर एंटर करें। अब फोन नंबर पर आने वाले OTP को एंटर करके वेरिफाई करें।
-अब आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर जाने के लिए डेट और टाइम चुनें।
-माता या पिता जिसका भी आधार लिंक किया जा रहा है उन्हें अपनी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन और आधार डिटेल्स सबमिट करनी होगी।
अब बच्चे के दस्तावेज सबमिट और फॉर्म सबमिट करें।
-प्रोसेसिंग के बाद बाल आधार आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है। इसके अलावा आप UIDAI की वेबसाइट पर इसे चेक या डाउनलोड किया जा सकता है।

सरकार फ्री ऑफर कर रही है AI कोर्स: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, कितनी होगी अवधि और कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट

बाल आधार बनवाने का ऑफलाइन तरीका

-सबसे पहले पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं
-सेंटर पर फॉर्म भरें, बच्चे के डॉक्युमेंट्स दें और फिर बच्चों को अपना बायोमीट्रिक और आधार डेटा देना होता है
-इसके बाद आपको एनरोलमेंट आईडी के साथ acknowledgment slip यानी एक रसीद मिलेगी। बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए इसे संभाल कर रख लें।
-बाल आधार 60 से 90 दिनों के भीतर घर डिलीवर कर दिया जाता है।

बाल आधार बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?

बाल आधार बनवाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी:
(A) बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र या हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप
(B) माता या पिता का आधार कार्ड (क्योंकि बच्चे का आधार किसी एक के आधार से लिंक होता है)
(C) एड्रेस प्रूफ (माता या पिता का आधार कार्ड या लोकल अथॉरिटी से मिला सर्टिफिकेट)

जब बच्चा 5 साल या ज्यादा का हो जाए तो क्या करें?

जब बच्चा 5 साल या इससे ज्यादा का हो जाए तो नया आधार बनवाने या अपडेट करवाने के लिए बायोमीट्रिक डेटा (फिंगरप्रिट्, आइरिस स्कैन, फोटोग्राफ) कलेक्ट किया जाता है। अगर आधार जारी होने के समय बच्चे की उम्र 5 साल से कम थी तो 5 वर्ष के होने पर बायोमीट्रिक डेटा अपडेट करवाना चाहिए।

15 साल के होने पर एक और अपडेट (बायोमीट्रिक और फोटो का री-एनरोलमेंट) की जरूरत होती है। 5 से 15 साल के बीच आप कोई डिटेल्स अपडेट कराना चाहते हैं तो एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर फीस देकर अपडेट करा सकते हैं।