Aadhaar Card update: अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है या आधार नंबर भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को आधार डिटेल्स रिट्रीव करने यानी वापस पाने का तरीका आसान बनाया है। आधार नंबर (UID) हो या एनरोलमेंट आईडी (EID), दोनों को ऑनलाइन या ऑफलाइन रिट्रीव किया जा सकता है।

UIDAI की वेबसाइट से आधार को ऑनलाइन रिट्रीव ऐसे करें

जिन आधारधारकों ने अपने मोबाइल नंबर को Aadhaar से कनेक्ट किया है वे आसानी से UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Retrieve UID/EID’ फीचर के जरिए अपनी डिटेल्स रिट्रीव कर सकते हैं।

Aadhaar Card Update: एक नवंबर से लागू हुए आधार से जुड़े तीन नए नियम, तुरंत जान लें इनके बारे में

इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को दो ऑप्शन- आधार नंबर (UID) या एनरोलमेंट आईडी (EID) में से किसी एक को रिकवर करना होगा। और इसके बाद पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के साथ Captcha कोड एंटर करना होगा।

इसके बाद ऑथेंटिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा। सफल वेरिफिकेशन के बाद आधार नंबर या EID आपको SMS के जरिए भेज दिया जाएगा। बता दें कि यह आधार की यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है और इसे मिनटों में पूरा किया जा सकता है।

आधार को ऑफलाइन ऐसे करें रिट्रीव

जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है उन लोगों को आधार नंबर रिट्रीव करने के लिए ऑथराइज्ड आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाने की जरूरत होगी।

सेंटर पर जाकर यूजर्स को अपना नाम, जेंडर, डिस्ट्रिक्ट या PIN कोड जैसी डिटेल्स देने की जरूरत होगी। इसके बाद बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन- फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन किया जाएगा। एक बार डेटा से सिस्टम मैच होने के बाद ऑपरेटर ई-आधार लेटर की प्रिंट कॉपी देता है। इसके लिए 30 रुपये की फीस लगती है।

इसके अलावा एक और ऑप्शन UIDAI हेल्पलाइन (1947) भी एक विकल्प है। कॉलर्स यूआईडीएआई के रिप्रेजेंटेटिव से बात कर सकते हैं और अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स शेयर करते है। और अगर जानकारी मैच करती है तो आपको Enrolment ID (EID) मिल जाएगी। इसके बाद यूजर दोबारा कॉल करता है और IVRS ऑप्शन का इस्तेमाल करता है तो EID, जन्मतिथि और PIN कोड कन्फर्म करने के बाद अपना आधार नंबर एंटर करना होगा। बता दें कि यह हेल्पलाइन सर्विस पूरी तरह से फ्री है।

आधार खो गया है तो क्या करें?

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो किसी भी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं और अपनी एक्नोलेजमेंट स्लिप पर दिए गए 28 अंकों वाली एनरोलमेंट आईडी (Enrolment ID) या आधार नंबर दें। बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ऑपरेटर आपको ई-आधार प्रिंट करके देगा जिसके लिए 30 रुपये की फीस लगती है।

UIDAI के ऑनलाइन और ऑफलाइन सिस्टम से यह सुनिश्चित होता है कि यूजर्स बिना किसी अनावश्यक देरी या कागजी कार्रवाई के आसानी से अपने आधार क्रेडेंशियल्स तक दोबारा पहुंच प्राप्त कर सकें।