Aadhaar card update December 2025: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नए लॉन्च हुए आधार ऐप के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप का इस्तेमाल करके अपना एड्रेस अपडेट कर पाएंगे। इस फीचर की यूजर्स बहुत समय से डिमांड कर रहे थे और ऐसा लगता है कि यह फीचर बहुत जल्द आधार कार्ड होल्डर्स को दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस फ़ीचर से आधार कार्ड से लिंक्ड एड्रेस अपडेट करने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
X (Twitter) पर एक पोस्ट में UIDAI ने बताया कि सिक्योर डिजिटल वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके जल्द ही घर बैठे एड्रेस अपडेट किया जा सकेगा। आने वाला फीचर यूजर की पहचान कन्फर्म करने के लिए आधार ऐप के ज़रिए OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करेगा। UIDAI ने X पर लिखा, “जल्द आ रहा है! OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के ज़रिए घर बैठे आराम से आधार में एड्रेस अपडेट करें।”
Aadhaar Card: अब नाम, फोन नंबर से लेकर DOB और पता तक सब घर बैठे बदलें, जानें आसान तरीका
कैसे काम करता है ये फीचर?
आधार ऐप की सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस का इस्तेमाल करेगा।
सबसे पहले डिटेल्स अपडेट करने के लिए यूज़ृर्स को उनके मौजूदा या नए मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा। इसके बाद, उन्हें ऐप के जरिए फ़ेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा, जिससे UIDAI उनके लाइव फेशियल डेटा को मौजूदा आधार रिकॉर्ड से डिजिटली मैच कर सकेगा। इस तरीके से फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन और सेंटर-बेस्ड वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो जाएगी और अपडेट प्रोसेस सुरक्षित रहेगा।
UIDAI के अनुसार, यह फीचर आसान और यूजर-फ़्रेंडली बनाया गया है, जिससे आधार होल्डर्स बस अपना आधार नंबर डालकर, अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर, OTP वेरिफाई करके और फ़ेस ऑथेंटिकेशन पूरा करके अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकेंगे। यूज़र्स को ऐप में अपनी आधार प्रोफाइल को लॉक करने के लिए छह अंकों का सिक्योरिटी PIN भी सेट करना होगा, जिससे सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर जुड़ जाएगी।
Aadhaar card: अब घर बैठे ऑनलाइन बदलें आधार में मोबाइल नंबर, सेंटर के चक्कर लगाने की झंझट खत्म
इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें?
– सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर पर जाएं।
– यहां पर आधिकारिक “Aadhaar” ऐप सर्च करें।
– इस ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड कर लें।
– अब इस ऐप को ओपन करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजे।
– इसके बाद आपके आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से वेरिफिकेशन पूरा करें।
– फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन करें।
– अपनी प्रोफाइल को लॉक और सुरक्षित रखने के लिए छह अंकों का सिक्योरिटी PIN बनाएं।
