Aadhaar Card update December 2025: यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नए ऐप के साथ आधार अपडेट की प्रक्रिया को और आसान व तेज बना दिया है। इन बदलाव से पहले आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट, नाम में गलती को सुधारना और एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी। हालांकि, अब Aadhaar कार्ड धारक घर बैठे ऐप से ही ऑनलाइन नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
यह डिजिटल सिस्टम, आधार सेवा केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाने की जरूरत काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही थकाऊ कागजी प्रक्रिया का झंझट भी खत्म होगा। जरूरी बात यह है कि इन अपडेट्स की वेरिफिकेशन प्रक्रिया संवेदनशील होती है, इसलिए इसे अब तक केवल ऑफलाइन तरीकों से ही किया जाता था। लेकिन अब एप्लिकेशन के सिक्यॉर नेचर के कारण ये बदलाव आप अपने घर बैठे आसानी से कर सकेंगे।
अवैध लोन ऐप्स पर चला सरकार का चाबुक, 87 Apps हुए ब्लॉक, कंपनी एक्ट के तहत कार्रवाई
सरकारी डेटाबेस में आधार डेटा किया जा रहा इंटिग्रेट
आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। इसे कई सरकारी योजनाओं और अन्य पहचान दस्तावेजों- जैसे पैन कार्ड से जोड़ा गया है। हालांकि अब तक आधार कार्ड पर निजी डिटेल्स अपडेट कराने के लिए नामांकन केंद्रों पर जाना और फिजिकल दस्तावेज पेश करना जरूरी होता था। लेकिन UIDAI का नया ऐप इसे बदलने का प्रयास कर रहा है, जो पैन, पासपोर्ट और राशन कार्ड जैसी मौजूदा सरकारी डेटाबेस के साथ इंटिग्रेट होगा।
यह इंटिग्रेशन कुछ निश्चित डिटेल्स की ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन की अनुमति देगा, जिससे प्रोसेसिंग समय में बड़ी कमी आएगी। इसके अलावा, बिजली या पानी जैसे यूटिलिटी बिलों को अब पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा। इससे अपडेट प्रक्रिया के दौरान जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट भी एक्सपेंड हो जाएगी।
आधार में क्या-क्या ऑनलाइन अपडेट हो सकता है?
नाम
एड्रेस
मोबाइल नंबर
Aadhaar App से नाम अपडेट कैसे करें?
आधार ऐप पर अपना नाम अपडेट करने के लिए, अपने आधार नंबर और ओटीपी से लॉग इन करें। ‘Update Aadhaar Online’ पर जाएं, ‘Name’ विकल्प चुनें और आवश्यक सहायक दस्तावेज अपलोड करें। डिटेल्स की जांच करें, अपडेट शुल्क का भुगतान करें और रिक्वेस्ट सबमिट कर दें। आप ‘Update Status’ ऑप्शन के जरिए स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
Aadhaar App से मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, आधार ऐप ओपन करें और Update Aadhaar का विकल्प चुनें। मोबाइल नंबर बदलने के लिए फेस और OTP वेरिफिकेशन की जरूरत होती है, इसलिए ऐप में सेल्फी अपलोड करें, नया नंबर प्रोवाइड करें, बायोमीट्रिक्स पूरी करें, फीस पे करें। आप बाद में स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
Aadhaar App से एड्रेस अपडेट कैसे करें?
आधार के एड्रेस को अपडेट करने के लिए सबसे पहले Aadhaar ऐप में जाएं और Update Address Online ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद आपके प्रूफ डॉक्युमेंट में दिया गया सेम एड्रेस एंटर करें, डॉक्युमेंट अपलोड करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें। सबमिट करने और पेमेंट के बाद आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी। आप ऐप के ट्रैकिंग फीचर के जरिए अपनी अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।
