Aadhaar Card Update 2025: आज के समय में आधार देश में एक सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट में से एक बन गया है। सरकारी योजना का लाभ उठाने से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक आधार की जरूरत पड़ती है। आज कल घर बैठे ही आधार के जरिए कई सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना और एक्टिव रहना काफी जरूरी है। क्योंकि वेरीफिकेशन के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है।

अगर आपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक कर रखा है और आपका मोबाइल नंबर निष्क्रिय हो गया है तो आप इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, UIDAI ने ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा बंद कर दी है। इसका मतलब है कि अब पंजीकृत मोबाइल नंबर में कोई भी बदलाव आधार सेवा केंद्र पर जाकर ही करना होगा।

आधार अपॉइंटमेंट ऐसे करें ऑनलाइन शेड्यूल

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

स्टेप 2: myAadhaar पर जाएं, फिर Get Aadhaar पर क्लिक करें और Book an appointment चुनें।

स्टेप 3: अपना शहर दर्ज करें और अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर Generate OTP चुनें।

PF मेंबर्स के लिए गुड न्यूज! अब DigiLocker ऐप पर भी उपलब्ध है EPFO सर्विसेज, चुटकियों में मिलेगी सारी डिटेल्स

अपने आधार मोबाइल नंबर अपडेट का शेड्यूल और पूरा करने की संशोधित स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस इस प्रकार है:

स्टेप 5: मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और Verify OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अपनी आधार प्रोफाइल से जुड़ी आवश्यक जानकारी (आधार, नाम, डेट ऑफ वर्थ आदि) दर्ज करें।

स्टेप 7: वह डेटा फील्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं – इस स्थिति में Mobile Number Update चुनें।

स्टेप 8: अपनी अपॉइंटमेंट के लिए डेट और टाइम स्लॉट चुनने के लिए Next पर क्लिक करें।

स्टेप 9: सभी जानकारी दोबारा चेक करें और अपनी अपॉइंटमेंट को सुरक्षित करने के लिए सब्मिट पर क्लिक करें।

स्टेप 10: अपॉइंटमेंट के दिन आपके द्वारा चुने गए आधार सेवा केंद्र पर जाएं और अपनी बारी का इंतजार करें।

स्टेप 11: यह पर आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपका बायोमेट्रिक ऑथरिजेशन होगा।

2025 में आधार कार्ड अपडेट करना और आसान! अब घर बैठे बदलें नाम, पता, जन्म तारीख और मोबाइल नंबर

स्टेप 12: आपको अपडेट के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके बाद आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी जिसमें URN नंबर होगा। इस URN का इस्तेमाल ऑनलाइन अपडेट स्थिति की जांच करने के लिए किया जा सकता है।

अपने आधार मोबाइल नंबर अपडेट की स्थिति कैसे जांचें

स्टेप 1: आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ या नहीं ऐसे करें स्टेटस चेक

स्टेप 2: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

स्टेप 3: अब ‘myAadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Get Aadhaar’ कैटेगिरी के अंतर्गत ‘Check Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद, myAadhaar पेज पर, ‘Check Enrolment & Update Status’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें।

स्टेप 5: “URN” चुनें, अपना URN और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें। आपको अब आपके मोबाइल नंबर अपडेट रिक्वेस्ट का मौजूदा स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।