Aadhaar card online update: अगर आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं लेकिन तरीका नहीं पता तो कोई बात नहीं। आधार कार्ड की निजी जानकारी अपडेट करना काफी जरूरी है क्योंकि यह यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर अब देशभर में कई सरकारी और वित्तीय सेवाओं के लिए प्राइमरी दस्तावेज के तौर पर काम आता है।
आधार कार्ड में आपके नाम में एक छोटी सी गलती आपके KYC (Know Your Customer), बैंक अकाउंट और बेनेफिट स्कीम में रुकावट बन सकती है। Unique Identification Authority of India (UIDAI) देशभर में आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन व ऑफलाइन नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर अपडेट करने की सुविधा देती है।
हमने कुछ समय पहले ही आपको बताया था कि UIDAI आधार अपडेट प्रोसेस को तेज बनाने और पेपरवर्क को कम करने के लिए नया सिस्टम तैयार कर रही है। नया सिस्टम यूजर्स की जानकारी मौजूदा सरकारी डाटाबेस जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट और राशन कार्ड से क्रॉस-रेफरेंस करके का स्वतः सत्यापन (automatic verification) करेगा। इससे बार-बार दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत में बड़ी आएगी। इसके अलावा, UIDAI अब पते में बदलाव के लिए बिजली बिल जैसे यूटिलिटी बिलों को भी वैध प्रमाण (वैलिड प्रूफ) के रूप में स्वीकार करना शुरू करेगा।
एक नया और अपडेटेड मोबाइल ऐप भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जिसमें QR कोड फंक्शनैलिटी के साथ एक सुरक्षित डिजिटल आधार (Secure Digital Aadhaar) पेश किया जाएगा। इस अपग्रेड के बाद यूजर्स को आधार की फिजिकल फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। जरूरत पड़ने पर वे अपने डिजिटल या मास्क्ड आधार को सुरक्षित रूप से शेयर कर सकेंगे।
आधार में नाम को ऑनलाइन कैसे करें अपडेट (How to update Aadhaar name online)
आधार में नाम अपडेट करने का सबसे आसान तरीक- UIDAI के आधिकारिक Self Service Update Portal (SSUP) के जरिए ऑनलाइन अपडेट करना। इस प्रक्रिया के लिए यूजर का मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड होना जरूरी है ताकि OTP के जरिए पहचान की वेरिफिकेशन की जा सके।
पोर्टल को एक्सेस करें
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और Self Service Update Portal (SSUP) पर नेविगेट करें
लॉगइन और ओटीपी
इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें और Captcha code डालें। अब ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और लॉगइन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले 6 अंकों वाला OTP एंटर करें
डेमोग्राफिक डेटा सिलेक्ट करें
अब ‘Update Demographic Data’ ऑप्शन को चुनें और ‘Name’ सिलेक्ट करें
सही नाम एंटर करें
इसके बाद अपने सपोर्टिंग डॉक्युमेंट में लिखा नाम सही-सही एंटर करे। याद रखें कि आधार में सिर्फ एक बार ही नाम करेक्ट करने की अनुमति है। इसलिए सही नाम लिखते समय ध्यान दें।
पहचान पत्र (proof of identity (PoI) अपलोड करें
अब वैलिड PoI डॉक्युमेंट की एक स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें। पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस को दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया जाता है।
रिव्यू और सबमिट
इसके बाद एंटर की गईं डिटेल्स को रिव्यू करें और फिर ‘Submit’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास Update Request Number (URN) मिलेगा जिसे आप अपने आधार नेम करेक्शन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: आपको बता दें कि आधार में प्रति कार्डधारक, नाम बदलने की सुविधा सिर्फ एक बार मिलती है। नाम में सुधार की प्रक्रिया आमतौर पर कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों के भीतर पूरी हो जाती है जिसके बाद नया ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड किया जा सकता है।
