आरती सक्सेना

आप द्वारा निर्मित और शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म ‘नोटबुक’ थाई फिल्म ‘टीचर्स डैडी’ की रिमेक है। इसकी कहानी में आपको ऐसी क्या खास बात नजर आई, जो आपने इस पर फिल्म बनाने का सोचा?

’यह तो आप जब फिल्म देखेंगे तभी पता चलेगा। अगर मैंने अभी से सब कुछ बता दिया, तो आप फिल्म में क्या देखने जाएंगे। इस बारे में मैं इतना ही कह सकता हूं कि हमने नोटबुक टीर्चस डैडी से भी ज्यादा खूबसूरत बनाई है। यह एक साफ-सुथरी रोमांटिक फिल्म है, जो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। दरअसल, यह फिल्म मेरे लिए आई थी, लेकिन अब मेरी इमेज बदल गई है, सो मैने सोचा कि किसी नए जोड़े के साथ यह फिल्म बनाई जाए। लिहाजा, हमने इस फिल्म में मोहनीष बहल की बेटी और इकबाल के बेटे को बतौर हीरो हीरोइन ले लिया।

सुना है, नोटबुक का संगीत भी बहुत दमदार है। आपका एक गाना भी है फिल्म में। क्या आप भी फिल्म में नजर आने वाले हैं?
’ नहीं, इस फिल्म में नजर नहीं आऊंगा। इसमें सिर्फ मेरा गाया हुआ गाना है। जहां तक फिल्म में संगीत पक्ष का सवाल है, तो मेरा हमेशा यही मकसद रहा है कि फिल्म में गाने और संगीत दमदार हों। जैसे कि मैंने ‘लवयात्री’, ‘हीरो’ सभी में हिट म्यूजिक प्रस्तुत किया है। नोटबुक के गाने भी बहुत अच्छे और दिल को छूने वाले हैं।’

नोटबुक में भूमिका निभाने वाले हीरो-हीरोइन के काम से आप कितने संतुष्ट हैं?
’दोनों एक्टर बहुत टैलेंटेड और मेहनती हैं। प्रनूतन बहल एक्टर मोहनीष बहल की बेटी हैं, जिन्होंने वकालत की पढ़ाई की है, साथ ही अभिनय में भी दिलचस्पी रखती हैं। लिहाजा, हमें वे अपनी फिल्म के लिए परफेक्ट लगीं। फिल्म के हीरो जहीर इकबाल हमारे दोस्त इकबाल साहब के सुपुत्र हैं। जहीर इकबाल भी बहुत मेहनती हैं। दोनों की केमिस्ट्री फिल्म में बहुत अच्छी लग रही है।’

आपने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं। बतौर निर्माता काम करना आसान और दिलचस्प है या बतौर एक्टर?
’सच कहूं तो मैं दोनों ही क्षेत्रों में एन्जॉय कर रहा हूं। हालांकि फिल्म निर्माण में ज्यादा मेहनत होती है। कई क्षेत्रों में ध्यान देना पड़ता है, जैसे स्क्रिप्टिंग, संगीत, प्रोडक्शन और टेक्नीकल फील्ड। एक्टिंग में सिर्फ एक्टिंग करनी होती है, लिहाजा मैं हर क्षेत्र में एन्जॉय करता हूं, जिसमें भी कुछ सकारात्मक और रचनात्मक कार्य होता है।

१क्या आपका फिल्म निर्देशन का भी इरादा है?
’मैं अपने करिअर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर करना चाहता था। मैंने शुरू में कुछ फिल्मों में असिस्ट भी किया, बतौर निर्देशक। पर बाद में मैं हीरो बन गया। अब हीरो वाली दुकान अच्छी चल रही है, तो फिलहाल डायरेक्शन का इरादा मन ही मन रोक रखा है। भविष्य में जब फिल्मों में अभिनय कम करूंगा, तब इस बारे में जरूर सोचूंगा।

१क्या आपने कभी नोटबुक या डायरी लिखी है?
’हां… बचपन में सोचा था कि मैं अपने दिल की बातें नोटबुक में लिखूं, जैसे लोग डायरी लिखते हैं। लिहाजा, जब मैंने नोटबुक लिखनी शुरू की, तो वह छिपा कर रख नहीं पाया और मेरी नोटबुक सबने पढ़ ली, जिसकी वजह से कई लोग मुसीबत में आ गए, क्योंकि मैंने उसमें एकदम सच सच लिख दिया। उसके बाद मैंने सोचा कि मैं इसमें थोड़ा सोच-समझ कर लिखता हूं, जिसमें बहुत ज्यादा सच न हो, थोड़ा झूठ भी हो। लिहाजा, जब मैंने थोडा सच, थोड़ा झूठ लिखा, तो मैं मुसीबत में आ गया। उसके बाद मैंने नोटबुक लिखने से तौबा कर ली।

१आजकल वेब सीरीज का जमाना है। क्या आप वेब सीरीज में काम करना पसंद करेंगे?
’नहीं, फिलहाल मेरी वेब सीरीज में कोई दिलचस्पी नहीं है। बतौर एक्टर भी नहीं और बतौर निर्माता भी नहीं। फिलहाल मेरा ध्यान फिल्म मेकिंग की तरफ ही है।

१आजकल के फिल्मी रोमांस में काफी खुलापन है। आप अपनी फिल्मों में कैसा रोमांस दिखाना पसंद करते हैं?
’मैं आज भी ‘हम आपके हैं कौन’ वाले रोमांस में विश्वास करता हूं। मुझे रोमांस में बेशर्मी पंसद नहीं है। खुलल्म खुल्ला वाला प्यार मुझे बेशर्मी लगता है। मैं सोचता हूं कि हम जिससे प्यार करते हैं उसको समाज के सामने शर्मिंदा नहीं करना चाहिए। उसका तमाशा नहीं बनाना चाहिए। लिहाजा, मुझे रोमांस पंसद है, लेकिन डिसेंट वाला रोमांस। ऐसा ही रोमांस आपको ‘नोटबुक’ में भी देखने को मिलेगा, जो आपके दिल तक पहुंचने की ताकत रखता है।

जब आपने अपने अभिनय करिअर की शुरुआत की थी, तब आपके तजुर्बेकार पिता जी ने क्या आपको कोई सलाह दी थी अच्छा एक्टर बनने के लिए?
’हां, मेरे पिता जी ने कहा कि तुममें ऐसी बात होनी चाहिए कि लोग तुमको पलट कर देखें, तभी तुम समझना कि तुम खास हो और अभिनय के मैदान में उतरने के लायक हो। अगर तुमको कोई नहीं देखता, तो समझ लेना, तुममें दम नहीं है। शुरुआत में मैं दुबला पतला था, लिहाजा कम ही लोग मुझे देखते थे। उसके बाद मैंने थोड़ा बॉडी बनाई, मॉडलिंग की, तो लोग मेरी तरफ आकर्षित होेने लगे। उसके बाद मुझे लगा कि अब सही समय आ गया कि मैं फिल्मों में काम करने के लिए कोशिश करूं।

१खबर थी कि आप चुनाव में हिस्सा लेने वाले हैं और इंदौर से चुनाव लड़ने वाले हैं, जहां आपका जन्म हुआ?
’राजनीति में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। न मैं किसी पार्टी का प्रचार कर रहा हूं और न कहीं से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं अभिनेता हूं और वही रहना चाहता हूं, मेरा नेता बनने का कोई इरादा नहीं है।