वैसे तो मूंछ रखना या न रखना, व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है, लेकिन दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जिन्हें मूंछ बढ़ाने का जुनून सवार है और वे हर कीमत पर उसकी देखभाल और हिफाजत करते हैं। अहमदाबाद के 64 वर्षीय रामसिंह चैहान की मूंछें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। उनका दावा है कि उनकी मूंछ की लबाई 5.8 मीटर यानी करीब साढ़े 18 फुट है। उनके नाम सबसे लंबी मूंछ का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 17 साल की उम्र से उन्होंने अपनी मूंछ नहीं कटवाई।
पाकिस्तान के मलिक मोहम्मद खान की मूंछ 50 वर्ष की आयु में तीन फुट दो इंच लंबी है। 2007 में इन्हीं मूंछों की वजह से आतंकवादी उन्हें उनके घर से उठा ले गए थे और उन्हें एक महीने बाद तब छोड़ा जबकि उन्होंने वादा किया कि वे अपनी मूंछ कटवा लेंगे। हालांकि, उन्होंने जान की खातिर उस समय मूंछ कटवा ली थी लेकिन 2012 में उन पर मूंछ बढ़ाने का जुनून फिर से सवार हो गया। उन्हें अब भी मूंछ की वजह से जान से मारने की धमकी मिलती है, लेकिन वे इसकी परवाह नहीं करते।
आगरा में रहने वाले 65 वर्षीय रामचंद्र कुशवाह अपने इलाके में मियां मुछंदर के नाम से मशहूर हैं। कुशवाह ने पिछले 25 साल में 17 फुट लंबी मूंछें बढ़ा ली है।
स्वीडन के बर्गर पैलाश ने 1973 में मूंछ बढ़ाना शुरू किया था। 1980 में उनकी मूंछ 264 सेंटीमीटर लंबी हो गई थी। 1992 में उनकी मूंछें बढ़कर 312 सेंटीमीटर हो गई थीं।
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पंडित मसूरियादीन भी अपनी मूंछों की वजह से चर्चित रहे हैं। उन्होंने 1949 में मूंछ बढ़ाना शुरू किया जो 1962 में बढ़कर 259 सेंटीमीटर तक पहुंच गई थी। राजस्थान के करनाराम भील का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ है। वह डाकू थे जिन्हें आजन्म कारावास की सजा मिली हुई थी। जेल में ही उन्होंने मूंछ बढ़ाना शुरू किया। उन्होंने अपनी मूंछों को 238 सेंटीमीटर तक बढ़ाया।
बेल्जियम के रेमंड वाल्केन को भी मूंछ बढ़ाने का शौक था। 1990 में उनकी मूंछ 200 सेंटीमीटर लंबी थी। राजस्थान के कोटा जिले के नरपतखेड़ा गांव के धन्नालाल गुर्जर की मूंछ छह फुट लंबी है। पिछले 15 वर्ष से वह मूंछ बढ़ा रहे हैं।

