फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले कुछ समय से निजी और पेशेवर तौर पर बुरे दौर से गुजर रही थीं। जहां एक ओर उनका रणवीर कपूर से ब्रेकअप हुआ और वे दिल टूटने के दर्द को झेल रही थीं वहीं ‘फितूर’, ‘बार बार देखो’, ‘जग्गा जासूस’, ‘बैंग बैंग’ जैसी उनकी कई फिल्में एक के बाद एक फलॉप होती गर्इं। इन फिल्मों की विफलता ने कैटरीना को तोड़ दिया था। पर उन्होंने हार नहीं मानी और वे फिल्मों में सक्रिय रहीं। अब एक बार फिर कैटरीना सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की क्या खासियत है और इसमें कैटरीना किस तरह का किरदार निभा रही हैं? पेश हैं कैटरीना कैफ से आरती सक्सेना की खास बातचीत के अंश।

आपकी जल्द ही एक फिल्म ‘भारत’ रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की क्या खासियत है?
जैसा कि आप नाम से समझ सकते हैं, भारत एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो अपने देश से बेहद प्यार करता है और उसका नाम ही भारत है। अपने जीवनकाल में वह भारत देश में क्या-क्या देखता, महसूस करता, क्या खोता और क्या पाता है, वह सब कुछ इस फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया है। यह फिल्म अब्बास जफर ने निर्देशित की है। मैं इस फिल्म में अरफा नामक लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो भारत यानी सलमान खान की प्रेमिका है। इसमें तब्बू सलमान की बहन बनी हैं और दिशा पटानी भारत की बेटी। इसकी शूटिंग अबूधाबी, स्पेन, माल्टा, पंजाब और दिल्ली में हुई है। ‘भारत’ की कहानी पारिवारिक होने के साथ-साथ एक मैसेज भी देती है।

आप काफी समय से सलमान खान के साथ प्रोफेशनली और पर्सनली जुड़ी हुई हैं। सलमान के साथ आप मानसिक तौर पर कितना जुड़ी पाती हैं?
सलमान मेरे सबसे बड़े शुभचिंतक और सबसे अच्छे दोस्त हैं, जिनको मैं बिना झिझक कुछ भी, कभी भी बोल सकती हूं। सलमान खान जितना नेक इंसान मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। सलमान ने मेरा साथ हमेशा और हर हाल में दिया है। सलमान को मैं अपना गुरु भी बोल सकती हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे कभी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया। न ही कभी स्पेशल फील कराने की कोशिश की। लेकिन फिर भी वे हमेशा हर मोड़ पर मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे जिंदगी में अपने पैरों पर खड़ा रहना सिखाया। अच्छे-बुरे की पहचान कराई। इतना सब करने के बाद भी उन्होंने कभी अपनी महानता को शो नहीं किया।

शाहरुख खान के साथ भी आपकी काफी अच्छी ट्यूनिंग रही है। ‘जब तक है जान’ के बाद आपने उनके साथ ‘जीरो’ फिल्म में काम किया। पर ‘जीरो’ बॉक्स आॅफिस पर विफल रही। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
अगर मैं सफलता और विफलता को परे रख कर बात करूं तो बतौर अभिनेत्री मैंने इस फिल्म में काम करके बहुत एन्जॉय किया। शाहरुख खान बेहतरीन एक्टर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है। जहां तक फिल्म की सफलता विफलता की बात है, तो यह फिल्म बहुत ज्यादा सुपर हिट नहीं हुई, लेकिन पूरी तरह फ्लॉप भी नहीं है। अलबत्ता इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और डायरेक्टर आनंद एल. राय के साथ काम करना मेरे लिए बतौर अभिनेत्री काफी सुखद अनुभव था।

कहते हैं इस फिल्म में आपके जरिए एक हीरोइन की दुखद जिंदगी को पेश किया गया, जो आपके जीवन पर भी कहीं न कहीं असर छोड़ती है!
’ सिर्फ हीरोइन नहीं, हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा दौर आता है जब वह दुख या निराशा से गुजरता है। हीरोइनों का दुख सामने इसलिए आ जाता है, क्योंकि वे प्रसिद्ध होती हैं। मगर चूंकि वे भी इंसान हैं, उनमें भी इमोशन है, तो वे भी आम लड़कियों की तरह दुखी होती हैं। ‘जीरो’ की कहानी मेरी जैसी बिल्कुल नहीं थी। लेकिन मैं यह भी नहीं कहूंगी कि मैं कभी जिंदगी में दुखी नहीं हुई।

खबर यह भी है कि आप ‘धूम 3’ के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं और एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम करने वाली हैं?
’ आमिर खान उन एक्टर्स में एक हैं, जिनके साथ काम करने के लिए मैं हमेशा उत्सुक रहती हूं। क्योंकि उनके काम करने का तरीका उनकी एक्टिंग स्टाइल मुझे बहुत पंसद है। ‘धूम 3’ के दौरान मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला था। मगर अफसोस, अभी कोई फिल्म ऐसी नहीं फाइनल हुई है, जिसमें मैं आमिर खान के साथ कास्ट की गई हूं।

आप शुरू से डांस की शौकीन रही हैं। आपको एक बार फिर रेमो डिसूजा की फिल्म में वरुण धवन के साथ डांस करने का मौका मिल रहा है। इसमें कितनी सच्चाई है?
’ हां यह सच है। मैं रेमो डिसूजा की डांस पर आधारित फिल्म वरुण धवन के साथ कर रही हूं। इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। रेमो तो डांस में माहिर हैं, लिहाजा इस फिल्म में मुझे डांस के नए-नए स्टेप्स सीखने का मौका मिलेगा। वरुण भी बहुत अच्छे डांसर हैं, इसलिए उनके साथ भी डांस का अलग ही मजा रहेगा।

डांस के अलावा आपने कई सारी फिल्मों में खतरनाक स्टंट खुद किए हैं। स्टंट के दौरान आपको सबसे ज्यादा डर किस बात का लगता है?
’ मुझे यही डर लगता है कि जब मैं स्टंट कर रही होऊं, तो कोई तकनीकी गड़बड़ी न हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो अपने आप को बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

रणवीर कपूर से ब्रेकअप के बाद आपमें क्या खास बदलाव आया?
मैंने अपने अब तक के अनुभव से यही सीखा कि जो होता है वह पहले से तय होता है। हम अपनी योजना के अनुसार जिदंगी में आगे बढ़ते हैं। मगर भगवान ने कुछ और ही तय कर रखा होता है। लिहाजा, मैंने जिंदगी को उसके हाल पर छोड़ दिया और मुझमें पहला बदलाव यह आया कि मैं मानसिक तौर पर मजबूत हो गई। मेरी सहनशक्ति में इजाफा हुआ। इसके अलावा दूसरा बदलाव यह आया कि मुझे लोगों के दिमाग पढ़ने की कला आ गई है। मैं अब किसी इंसान को देख कर बता सकती हूं कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है और वह किस तरह का बंदा है।

फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद आपने क्या सबक लिया है?
’ यही कि यहां पर सिर्फ और सिर्फ काम को पूछा जाता है। अगर आपका काम अच्छा है, तो आप पर्सनल लाइफ में क्या कर रहे हैं, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। आपका काम ही आपकी पहचान बनाता है। दूसरी बात, अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी है, तो आपका स्वभाव अच्छा होना भी बहुत जरूरी है।