जंगल अदालत
आज अदालत में बैठा है
भालू बन कर न्यायाधीश
पक्षकार व वकील सारे खड़े झुकाए अपने शीश
गेंडे ने भैंसे को मारा जेल करो उसको दिन बीस
बंदर-वकील बोला तन कर न्याय करो ओ न्यायाधीश
भैंसे ने गेंडे का चारा खा कर उधम मचाया था
इसीलिए गेंडे ने उसको टक्कर मार भगाया था
निर्णय देकर भालू बोला घास खूब है मेरे पास
साथ चलो तुम दोनों मेरे जम कर खाओ मेरी घास
नहीं झगड़ना अब तुम दोनों खूब प्रेम से दोनों जाना
याद रहे मौजूद सभी को जंगल सब को देता खाना
निर्णय सुन सब खुश हुए होने लगा था सूर्यास्त
जम्हाई लेते भालू बोला होती है अदालत बर्खास्त

