बहुत सारे लोग पहनावे और साज-सज्जा के मामले में फिल्मी हस्तियों से प्रेरणा लेते हैं। खासकर महिलाएं इस मामले में आगे रहती हैं। आजकल फैशन में चमकीले नियॉन रंगों का चलन है। कुछ सिने तारिकाओं ने सार्वजनिक समारोहों में इन रंगों के परिधान पहन कर लोगों का खासा ध्यान आकर्षित किया। तबसे ये रंग खूब चलन में हैं। नियॉन रंगों के परिधान ही नहीं, जूते-चप्पल, पर्स वगैरह भी खूब चल रहे हैं। मगर नियॉन रंगों को अपनी सज-धज में शामिल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान भी रखना जरूरी होता है। इस बारे में बता रही हैं रेनू दत्त।

कान्स फिल्म समारोह में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर सबकी नजरें यों ही नहीं टिकी थीं। बहुत सारी वजहों के साथ एक खास रंग भी उनको विशिष्ट बना रहा था। और इस रंग का नाम था नियॉन। नियॉन रंग की विशेषता यह है कि वे चमकीले होते हैं। चमकीले नियॉन रंग इस समय चलन में हैं। एसिड ग्रीन, म्यूटेड नियॉन पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू, फ्लोरोसेंट ग्रीन… ऐसे और भी कई रंग हैं, जिनको नियान रंग माना गया है। पहले लोग चमकते रंगों को पसंद नहीं करते थे। पर समय के साथ सोच बदली तो आज फैशन की हर सज-धज में चमकीले रंग बिखरे हुए हैं। सेलीब्रिटी की पसंद होने के कारण अब यह आमजन में भी स्वीकार किए जा रहे हैं। इस तरह के रंगों को कपड़ों में ही नहीं, बल्कि जूते-चप्पलों और सज-धज में उपयोग की जानी वाली चीजों में भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि चमकीली छतरियां भी चलन में हैं।

इस बीच कुछ मशहूर हस्तियों पर नजर डाली, तो देखा कि गायक अर्जुन कानूनगो काले रंग की पैंट और टी-शर्ट के साथ नियॉन ग्रीन यानी चमकीले हरे रंग की जैकेट पहनते हैं, तो यह स्टाइल युवाओं की पहली पसंद बन जाता है। इसी तरह फैशन की दौड़ में आगे बने रहने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने भी नियॉन शेड वाली मिनी स्कर्ट के साथ म्यूटेड नियॉन पिंक स्टाइलिश जूते पहने तो उनके प्रशंसक बढ़ने लगे। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तो फिर बात ही कुछ और है। अगर आप उनकी गतिविधियों में दिलचस्पी रखते हैं, तो उनकी फैशन अभिरुचि से भी वाकिफ होंगे। वे उन लोगों में शामिल हैं, जो फैशन के साथ अपनी सज-धज को बदलती रहती हैं। नियॉन के चलन को अपनाते हुए दीपिका ने अपने पहनावे और सज-धज के साथ एक छोटा-सा हरे रंग का एनिमल प्रिंट वाला स्लिंग बैग लिया है, जो उनके स्टाइल में चार चांद लगा रहा है। नियॉन के स्टाइल को सही तरीके से पेश करने का उनका यह तरीका आपको भी पसंद आया होगा।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने सफेद रंग की लंबी जैकेट और पलाजो पैंट के साथ नियॉन हॉल्टर नेक का टॉप पहन कर सबको चौंका दिया। इस स्टाइल को आप भी अपनी अगले सैर-सपाटे के दौरान अपना सकती हैं। कृति के तो हमेशा अपने फैशन के कारण हैकर्स से परेशान होना पड़ता है। नियॉन ग्रीन कलर के टैंक टॉप में कृति सैनन के कूल लुक को देख कर आपको कैसा लगा, यह आप पर छोड़ती हूं। बात जूते-चप्पल से शुरू करें तो करीना कपूर खान के काले और सफेद रंग के अपने कैजुअल लुक के साथ जिस नियॉन फुटवियर को पहना है, वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा है। कुछ इस तरह का प्रयोग आप भी अपनी सज-धज के साथ कर सकती हैं।

फैशन डिजाइनर वारिजा बजाज का मानना है कि नियॉन एक ऐसा ट्रेंड है, जो आता-जाता रहेगा। लेकिन फिलहाल यह चलन में है और वह भी जोर-शोर से। इस रंग की एक खासियत यह है कि यह ध्यान तुरंत आकर्षित करता है, इसीलिए ऐसे लोग जो सबके साथ एकदम सहज नहीं हो पाते हैं, उन्हें इस रंग को नहीं चुनना चाहिए। इसकी वजह यह है कि इस तरह के रंगों के कारण अनायास ही सारे लोग आपकी तरफ देखने लगते हैं।

त्वचा की रंगत का रखें ध्यान
नियॉन रंग पहनने से पहले अपनी त्वचा और बालों के रंग पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर त्वचा की रंगत पर ध्यान दिए बिना यह रंग पहन लिया तो आपकी रंगत और ज्यादा गहरी लग सकती है। दरअसल, भारतीय महिलाओं की त्वचा की रंगत औसतन गेहुंआ होती है। अब ऐसे में अगर त्वचा का रंग ज्यादा गहरा हुआ, तो यह आपके व्यक्तित्व पर नकारात्मक असर डालेगा। पीला और नारंगी रंग हर किसी पर नहीं जंचते। ये रंग गोरे रंग वालों पर ही खिलते हैं। चमकदार नियॉन गुलाबी या नीला रंग सांवले रंग पर जमता है।

नियॉन के साथ न करें मेल का खेल
आपको भले मैचिंग यानी अलग-अलग तरह के कपड़ों को मिला-जुला कर पहनने का बहुत शौक हो, लेकिन जब बारी नियॉन की आए, तो आपको मैचिंग के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए। क्योंकि यह खुद में ही काफी है। नियॉन रंगों को सिर्फ हल्के और कोमल रंगों के साथ पहना जाना चाहिए। इस तरह ये रंग आपके पहनावे में शामिल भी हो जाऐगे और आप एकदम चमकीली या तड़क-भड़क वाली भी नजर नहीं आएंगी।

शरीर के आकार का भी रखें ध्यान
नियॉन रंग शरीर के उसी हिस्से में पहनें, जिसे आप सच में अपने व्यक्तित्व में उभारना चाहती हैं। जब यह रंग शरीर के उस हिस्से में सजेगा तो आपका लुक ज्यादा प्रभावी लगेगा। इसको ऐसे समझ सकती हैं, जैसे आपके शरीर का निचला हिस्सा भारी है और आप बॉटम नियॉन रंग में पहनेंगी तो और ज्यादा मोटी लग सकती हैं। इसलिए यह रंग टॉप में पहनना अच्छा होगा। अगर पियर शेप फिगर है, तो नियॉन रंग टॉप में पहनें। एपल शेप फिगर है, तो नियॉन बॉटम में ही पहनें। शरीर की बिल्कुल सही बनावट है तो इस रंग को शरीर के किसी भी हिस्से में पहन सकती हैं।

बनाएं अलमारी का हिस्सा
नियॉन रंग का चुनाव करना सबके लिए आसान नहीं होता। अगर आप इसे अपनी अलमारी का हिस्सा बनाना तय कर चुकी हैं, तो शुरुआत किसी एक साधारण से नियॉन रंग से करें। जब उस रंग के साथ सहज हो जाएं, उसके बाद ही अन्य नियॉन रंगों को अलमारी का हिस्सा बनाएं। शुरुआत में इसे घर पर यों ही पहन कर देखें। फिर जब आप इसमें खुद को अच्छा महसूस करने लगें, तो घर के बाहर भी इसे बेफिक्र होकर पहनें। लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होंगी:

नियॉन रंग के ढेर सारे कपड़े अपनी अलमारी में एक बार में ही शामिल न करें। यह ध्यान में रखें कि यह फैशन आता-जाता रहता है। ज्यादा से ज्यादा दो नियॉन रंगों में ही कपड़े बनवाएं और फिर उन्हें सामान्य रंगों के साथ पहनें। इस तरह आप एक ही कपड़े को अलग-अलग मौकों पर पहन पाएंगी। जैसे, एक नियॉन शर्ट स्किनी जींस के साथ बेहतरीन लगेगी। सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि नियॉन रंगों वाली बेल्ट या पर्स भी आपकी सज-धज को अनोखा पहचान दे सकते हैं।  नियॉन रंगों में कपड़े चुनें तो उनके साथ इस्तेमाल होने वाली चीजों यानी एक्सेसरीज हमेशा ऐसे रंगों की इस्तेमाल करें, जो पूरे अंदाज में संतुलन लाए।
मन में इन रंगों को लेकर ज्यादा ही पशोपेश है, तो कपड़ों से पहले नियॉन रंगों में एक्सेसरीज खरीदें। नेल पेंट से शुरुआत की जा सकती है।
तो तैयार हैं आप, चमकीले रंगों के साथ खुद को सजाने-संवारने के लिए। वैसे भी मौसम इस समय आपको इस तरह के प्रयोग करने की इजाजत दे रहा है। तो फिर देर किस बात की।