Kathavachak Prem Bhusan Maharaj: पति- पत्नी में लड़ाई होना आम बात है। तमाम कपल्स ऐसे होते हैं जिनमें अक्सर लड़ाई होती है, लेकिन लड़ाई की ठोस वजह निकलकर नहीं आती। चर्चित राम कथा वाचक कथावाचक प्रेम भूषण महाराज ने बताया है कि पति- पत्नी में लड़ाई क्यों होती है।
पत्नी का मन पति से मिलना चाहिए:
राम कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने बताया पति- पत्नी का मन अगर एक दूसरे से नहीं मिला तो हमेशा क्लेश रहता है। क्योंकि एक- दूसरे को हमेशा साथ रहना है। इसलिए पति- पत्नी को एक दूसरे से अपने मन को मिलाना चाहिए। क्योंकि जब मन मिल जाता है, तो फिर किसी भी प्रकार का मनभेद और मतभेद नहीं रहता है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि भगवान से भक्त का जब तक मन नहीं मिलता तब तक भगवान भक्त का कोई काम नहीं करेंगे। क्योंकि जहां मन रहता है वहां ही हम रहते हैं।
प्रणाम करके ही कोई कार्य शुरू करना चाहिए:
कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कोई भी कार्य शुरू करने से पहले बड़ों और बुजुर्गों को प्रणाम करना चाहिए। उसके बाद ही कार्य को आरम्भ करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से कार्य में सिद्धि जरूर मिलती है। आपको बता दें कि प्रेम भूषण महाराज एक जाने माने राम कथावाचक हैं। साथ ही वह हिंदी और अवधी भाषा में भजन भी गाते हैं।
प्रेम भूषण महाराज ने 1993 में राम कथा का वाचन शुरू किया था और वह धीरे- धीरे चर्चा में आ गए। प्रेमभूषण महाराज ने रामार्चा मंदिर की भी स्थापना की है।
(यह भी पढ़ें)- 30 साल बाद शनि देव कुंभ राशि में करेंंगे गोचर, इन 3 राशि वालों को व्यापार और करियर में हो सकता है जबरदस्त धनलाभ
हनुमान जी की पूजा मंगलवार को ही क्यों होती है?
वे हनुमान जी के बारे में भी तमाम बातें बताते हैं। एक कथा में उ्न्होंने बताया था कि स्कंद पुराण में बताया गया है कि मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को उनकी पूजा अर्चना के लिए समर्पित कर दिया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कठोर नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं।
(यह भी पढ़ें)- Gemology: शनि, राहु और केतु तीनों ग्रहों के प्रकोप से बचा सकता है यह रत्न, जानिए धारण करने की सही विधि
