वैदिक ज्योतिष अनुसार हर ग्रह का अपना एक प्रतिनिधि रत्न है। यहां हम बात करने जा रहे हैं फायर ओपल रत्न के बारे में, जिसका संबंध शुक्र ग्रह से हैं। शुक्र ग्रह को ज्योतिष में वैवाहिक जीवन, सेक्स, विलासता, वैभव, ऐश्वर्य, धन और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। इसलिए ओपल पहनने से आर्थिक स्थिति में मजबूती होने की मान्यता है। आइए जानते हैं ओपल रत्न पहनने का लाभ और धारण करने की विधि…
ये लोग कर सकते हैं धारण (Who Can Wear Opal Stone)
ओपल रत्न को वृष, तुला, कुंभ और मकर राशि के जातक पहन सकते हैं। क्योंकि वृष और तुला राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है और कुंभ, मकर शनि देव की राशि है। जो शुक्र ग्रह के मित्र हैं। वहीं जो लोग फिल्म, फैशन डिजाइनिंग, कला, संगीत और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोग भी पहन सकते हैं। साथ ही जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थित हों तो ओपल रत्न पहना जा सकता है। लेकिन ओपल रत्न के साथ माणिक्य, मोती और मूंगा पहनने से बचना चाहिए। अन्यथा नुकसान हो सकता है।
ओपल रत्न पहनने के लाभ (Benefits Of Opal Stone)
वैदिक ज्योतिष अनुसार ओपल रत्न धाऱण करने से भाग्य का साथ मिलता है। ओपल धारण करने से पति-पत्नी के बीच चली आ रही समस्या दूर होती है। साथ ही जो लोग हीरा नहीं धारण कर सकते क्योंकि हीरा मंहगा आता है। तो वो लोग भी ओपल पहन सकते हैं। इसे धारण करने से व्यक्ति को मानसिक शांति भी आती है।
कैसे धारण करें धारण
ज्योतिष अनुसार ओपल रत्न को बाजार से कम से कम 8 से सवा 8 रत्ती का खरीदना चाहिए। वहीं ओपल को शुक्रवार के दिन पहन सकते हैं। ओपल को चांदी के धातु में पहन सकते हैं। वहीं ओपल की अंगूठी पहनने से पहले इसे कच्चे दूध और गंगाजल में डालकर शुद्ध करें। इसके बाद एक सफेद कपड़े के ऊपर इस अंगूठी को रख लें और शुक्र के मंत्र ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: की एक माला का जप करके अंगठी को धारण कर लें। साथ ही ओपल को धारण करने के बार शुक्र ग्रह से संबंधित दान निकालें और किसी मंदिर के पुजारी को देकर आएं।