Jaya Kishori: जया किशोरी भारत की चर्चित कथावाचिका हैं। बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दूसरी तरफ चर्चित कवि कुमार विश्वास के भी लाखों फॉलोअर हैं। हाल ही में जया किशोरी और कुमार विश्वास एक साथ ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ (Swarn Swar Bharat) के मंच पर नजर आए। इस दौरान की गजब जुगलबंदी देखने को मिली।

‘स्वर्ण स्वर भारत‘ (Swarn Swar Bharat) के सेट से कुमार विश्वास और जया किशोरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें विश्वास, जय़ा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

जया किशोरी ने भी इस वीडियो को साझा किया है। वीडियो में वो कहती हुई नजर आ रही हैं, “राधे-राधे, मैं हूं जया किशोरी, मैं हूं आज ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के सेट पर और मेरे साथ हैं…”

इसके बाद कुमार विश्वास कहते हैं कि नमस्कार, राधे-राधे सबको, बहुत आनंद बरसने वाला है, होली का पर्व है, जया यहां साथ हैं, आप देख रहे हैं गुलाल लगा हुआ है तो आपके घर में अमृतधार बहने वाली है। आप सबको मनुहार सहित बुलावा देता हूं इस होली पर, आप विजया कम कीजिए और जया को ज्यादा सुनिए। इसपर जया खिलखिलाकर हंसती हुई दिखाई देती हैं।

शो के दौरान भावुक हो गईं थी जया: शो पर 10 वर्षीय अथर्व ने ‘तुम ही हो माता, पिता तुम ही‘ प्रस्तुत किया, तो जया किशोरी बेहद भावुक हो गईं और पुरानी यादों में लौट गईं। उन्होंने अथर्व की आवाज की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आपने बहुत अच्छा गाया है। आपका गीत सुनकर मैं अपने बचपन के दिनों में लौट गई और मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं। जब मैं आपकी उम्र की थी, तो मेरे माता-पिता मुझे भक्ति गीतों का अभ्यास करने के लिए कहा करते थे। ”

इंस्टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोवर: इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर जया किशोरी के ऑफिशियल अकाउंट हैं। जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर आए दिन सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुछ न कुछ प्रेरक वीडियो शेयर करती रहती हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर जया किशोरी के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

जानिए जया किशोरी ने क्या कहा: जया किशोरी ने शो के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ‘‘मैं स्वर्ण स्वर भारत के मंच पर आकर अत्यंत उत्साहित हूं। इस शो का विचार बड़ा अनोखा और उत्कृष्ट है, क्योंकि इससे पहले कभी इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि भक्ति संगीत के जरिए पूरे विश्व को हमारी समृद्धि भारतीय संस्कृति दिखा रहा है। भक्ति संगीत की शक्ति अपार है।”

अपना पसंदीदा भक्ति गाना गाया: सेट पर जया किशोरी ने अपना पसंददीदा गीत भी सुनाया, “मीठे रस से भरीयो रे, राधा रानी लागे, राधा रानी लागे । मने कारो कारो, यमुना जी रो पानी लागे । और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जिस लोकगीत की वजह से मुझे आप सबने इतना दुलार दिया और जिसे मैं हर मंच से गुनगुनाती हूं, उस राधा रानी के लोकगीत को ‘स्वर्ण स्वर भारत’ के सेट पर गुनगुनाना भी स्वाभाविक ही था।”