Vinayak Chaturthi 2025 Date: शास्त्रों के अनुसार मार्गशीर्ष का महीना भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है। स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता में कहा है कि “मासानां मार्गशीर्षोऽहम्”, जिसका अर्थ है “महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं” वहीं मार्गशीर्ष माह व्रत और पूजा-अर्चना सहित धार्मिक कार्यो के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है। इस माह में पड़ने वाले सभी व्रत का विशेष महत्व होता है। वहीं आपको बता दें कि आज 24 नवंबर को विनायक चतुर्थी का व्रत पड़ रहा है। इसे ‘मासिक गणेश चतुर्थी’ के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी पर विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। वहीं मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी पर 2 शुभ योग बन रहे हैं। जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त…
विनायक चतुर्थी तिथि 2025 (Vinayak Chaturthi Kab Hai 2025)
वैदिक पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि की शुरुआत 23 नवंबर 2025, शाम 7:25 बजे होगा, चतुर्थी तिथि का समापन 24 नवंबर 2025, रात 9:21 बजे होगा। ऐसे में उदयातिथि को आधार मानते हुए विनायक चतुर्थी का त्योहार 24 नवंबर को मनाया जाएगा।
विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 2025
विनायक चतुर्थी पर गणेश पूजन के लिए सबसे शुभ समय सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:11 बजे तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करने से भगवान गणेश की कृपा बनी रहेगी।
गणेश चतुर्थी पर भद्राकाल का समय
पंचांग के मुताबिक 24 नवंबर को सुबह 08 बजकर 26 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 21 मिनट भद्रा काल रहेगा। हालांकि भद्रा का वास पाताल लोक में रहेगा। इसलिए पूजा-पाठ पर कोई असर नहीं होगा। इसलिए शुभ मुहूर्त में आप गणेश जी की आराधना कर सकते हैं।
विनायक चतुर्थी का महत्व (Vinayak Chaturthi Importance)
हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा और व्रत रखने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी संकट दूर होते हैं। कार्यों में सफलता मिलती है। मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
