Vidur Niti on Poverty: विदुर नीति में विदुर जी के विचारों के बारे में बताया गया है। विदुर जी को बुद्धिजीवी माना जाता था, इसलिए आज भी लोग उनके विचार जानना चाहते हैं। इस नीति में विदुर जी ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार बताए हैं। विदुर नीति में ऐसे लोगों के बारे में भी बताया गया है, जिनके घर कभी बरकत नहीं आती है। कहा जाता है कि इन लोगों पर कभी माता महालक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है, इसलिए इन लोगों को सारा जीवन धन के अभाव में व्यतीत करना पड़ता है।
साफ-सफाई का ध्यान न रखने वाले लोग – ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों के घरों में साफ-सफाई करने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है, ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। बताया जाता है कि गंदगी की वजह से ऐसे लोगों के घरों में बरकत नहीं आती है। जानकार बताते हैं कि जो लोग यह चाहते हैं कि उनके घर में धन-धान्य आए उन्हें अपने घर में साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
पूजा-पाठ है जरूरी – कहा जाता है कि पूजा-पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। मान्यता है कि जिन घरों में नियम से पूजा-पाठ किया जाता है, ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी वास करती हैं। कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी हमेशा ऐसे घरों पर अपनी कृपा बरसाए रखती हैं और उनकी कृपा से घर में सुख-संपत्ति के भंडारे भरते चले जाते हैं।
बड़े-बुजुर्गों का सम्मान – विदुर नीति में कहा गया है कि अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान जरूर करें। जो लोग अपने घर के बुजुर्गों का अपमान करते हैं, उन्हें अपशब्द कहते हैं और उनसे दुर्व्यवहार करते हैं, उन पर कभी देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है। ऐसे लोग जीवनभर धन के अभाव में दुखी और परेशान होते हैं। जानकार बताते हैं कि जिनके घरों के बड़े-बुजुर्ग प्रसन्न रहते हैं, वहां देवता वास करते हैं।
शब्दों का इस्तेमाल करें संभलकर – विदुर जी कहते हैं कि जो लोग शब्दों का इस्तेमाल संभलकर नहीं करते हैं अथार्त बिना सोचे-समझे अपने परिवार के सदस्यों के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कभी देवी लक्ष्मी से आशीर्वाद प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे नकारात्मक माहौल में देवी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं।

