Malavya Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र को धन-ऐश्वर्य, सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। यह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर देश-दुनिया पर देखने को मिल जाता है। ऐसे ही शुक्र मार्च माह के अंत में यानी 31 मार्च को शाम 4 बजकर 54 मिनट पर अपनी उच्च राशि मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। उच्च राशि में प्रवेश करने से शुक्र मालव्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इस राजयोग को पंचमहापुरुष योगों में से एक माना जाता है। इस योग के बनने से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। आइए जानते हैं मालव्य राजयोग बनने से किन राशियों की चमकेगी किस्मत…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि में मालव्य योग 19 मई तक रहेगा। जब शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि मालव्य राजयोग तब बनता है जब शुक्र अपनी उच्च राशि के पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में विराजमान हो।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। परिवार या फिर दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। घर का माहौल भी खुशनुमा रहने वाला है। ऐसे में काफी हद तक आपका तनाव कम हो सकता है। इसके साथ ही अगर आप कही निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं। इससे आपको लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। दोस्तों और परिवार के बड़े सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी और आपके उच्च अधिकारी आपके काम को देखकर प्रसन्न हो सकते हैं। इसके साथ ही काम का बोक्ष थोड़ा कम हो सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। ऐसे में आप धर्म-कर्म के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। शुक्र के प्रभाव से आपको भौतिक सुख की प्राप्ति होगी और समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। आपके अंदर आत्मविश्वास और साहस की वृद्धि होगी, जिससे आप हर एक चुनौती को आसानी से पार कर लेंगे। बिजनेस की बात करें, तो आपके द्वारा की गई मेहनत का फल अब मिलेगा। कोई बड़ी डील या प्रोजेक्ट हासिल हो सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि के नौवें भाव में मालव्य राजयोग बन रहा है। ऐसे में मई की 19 तारीख तक इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलने के साथ बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। वरिष्ठ लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को आसानी से पार कर लेंगे। इसके साथ ही नौकरी ढूंढ रहे जातकों को कई अवसर मिल सकते हैं। आपके काम को देखते हुए पदोन्नति या फिर बोनस मिल सकता है। आपका झुकाव अध्यात्म की ओर अधिक हो सकता है। बिजनेस में खूब मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।