Venus Uday In Cancer: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, विलासता, सौंदर्य और भौतिक सुख के कारक माने जाते हैं। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव आता है, तो उसका असर मानव जीवन और इन सभी सेक्टरों पर देखने को मिलता है। आपको बात दें कि अगस्त महीने की शुरुआत में शुक्र ग्रह उदय होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धन की प्राप्ति और करियर में तरक्की के योग बनेंगे। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्र ग्रह का उदय होना तुला राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। वहीं अगर आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। वहीं व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं और ऊंचाइयां हासिल होंगी। साथ ही नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही शुक्र ग्रह पंचम और 12वें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके फिजूल खर्चों पर रोक लगेगी। साथ ही इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई समाचार मिल सकता है। वहीं प्रेम- संबंधों में आपको सफलता मिल सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी। आपको धन लाभ प्राप्त हो सकता है। वहीं इस अवधि में आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग आपसे जुड़ेंगे।
मेष राशि (Aries Zodiac)
धन के दाता शुक्र ग्रह का उदित होना मेष राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में उदित होंगे। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं कोई लग्जरी आयटम भी खरीद सकते हैं। साथ ही शुक्र ग्रह धन और वैवाहिक जीवन के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है।