Venus Planet Gochar In Tula: वैदिक ज्योतिष अनुसार धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे रूचक राजयोग बनने जा रहा है। वहीं शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियांं ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभकारी हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से लग्न भाव में होने जा रहा है। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी भी हैं। इसलिए इस समय आपको धन और वैभव की प्राप्ति होगी। साथ ही आपकी शान- शौकत में बढ़ोतरी होगी। वहीं आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ शादीशुदा लोगों के जीवन में मिठास बढ़ेगी। वहीं आपकी आय बढ़ेगी और आय के नए स्रोत नजर आएंगे। आपके परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का काम करते हैं, उनको अच्छा लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र ग्रह का तुला राशि में प्रवेश कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही इस वक्त आपके वे कार्य पूर्ण हो सकते हैं जिनके लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे। वहीं जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनको इस समय किसी एग्जाम में सफलता मिल सकती है। वहीं इस समय आपकी रूचि आध्यात्म के प्रति बढ़ेगी। वहीं पुराने वक्त में किए गए किसी निवेश का आपको इस वक्त बेहतर रिटर्न मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में आप देश- विदेश की यात्राएं भी कर सकते हैं। जो अनुकूल रहेंगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन के आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिल सकता है। साथ ही आप कोई लग्जरी आयटम भी खरीद सकते हैं। वहीं शुक्र की दृष्टि आपकी दशम स्थान पर पड़ रही है। इसलिए इस समय फिल्म लाइन, प्रापर्टी, एक्टिंग, मीडिया, ग्लैमर और फैशन डिजाइनिंग से जुड़े लोगों को यह समय शानदार रह सकता है। वहीं इस समय परिवार का माहौल भी खुशनुमा रहेगा। प्रेम- संबंधों में सफलता मिलेगी।