Venus Planet Vakri: शुक्र ग्रह को कामुकता, सौंदर्य, धन, विलासता और वैभव का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है। जो उसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह कर्क राशि में वक्री होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय निवेश से लाभ और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जातने हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का वक्री होना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में वक्री होने जा रहे हैं। साथ ही वह आपकी गोचर कुंडली में पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको प्रेम संबंधों के मामलों में सफलता मिल सकती है। साथ ही काम-कारोबार में तरक्की के योग हैं। वहीं व्यापार वृद्धि के लिए बिजनस में नई रणनीतियों पर काम करेंगे, जिसमें अच्छी सफलता मिलेगी। विदेश में रह रहे लोगों के करियर में इस अवधि में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी। साथ ही जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर वृष राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही शुक्र ग्रह लग्न और छठे भाव के कारक हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही बड़े-बड़े लोगों से आपके संबंध बनेंगे। वहीं आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अन्य मार्ग की तलाश करेंगे और योजना बनाकर चलने से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का उल्टी चाल चलना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल बनेगा। साथ ही जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। वहीं जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार वृद्धि के लिए बिजनस में नई रणनीतियों पर काम करेंगे, जिसमें अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही पार्टनरशिप के व्यापार में लाभ मिल सतका है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनका विवाह हो सकता है।